"राज़ रिबूट "यह विशेष फिल्म्स के बैनर में बनने वाली राज़ सिरिज की चौथी फ़िल्म है । न जाने राज़ सिरिज की कितनी फिल्मेंबनायेंगे विक्रम भट्ट । एक हिट क्या हुई फिल्म "राज़" तब से बस इसी के पीछे लगे हैं ।सबसे पहले सन २००२ में आयी पहली राज़ ,फिर २००९ में आयी राज़ द मिस्ट्री कन्टीन्यूस् , फिर आयी २०१२ में राज़ ३ डी और अब राज़ रिबूट। ऐसा लगता कि विक्रम भट्ट तो बसहॉरर और सुपर नेचुरल फिल्मों के अलावा कुछ सोच ही नहीं पाते हैं. फ़िल्म 1920 की भी उन्होंने कई सीरीज़ बनाई हैं.एक समय था जबविशेष फिल्म्स के बैनर में रोमांटिक फ़िल्में बनती थी और आज बस हॉरर, सुपर नैचुरल, जो की दर्शकों को पसंद भी आती नहीं। वो तोआलिया भट्ट ने अच्छी फ़िल्में करके भट्ट खानदान का नाम रोशन कर रखा है नहीं तो विशेष फिल्म्स तो लव गेम्स जैसी फिल्मेंबनाने के स्तर पर उतर आया है।
Sunday, May 29, 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
हिंदी फिल्म -- सायना रिलीज़ -- २६ मार्च बैनर -- टी सीरीज फिल्म्स और फ्रंट फुट पिक्चर्स निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार , सुजॉय जयराज ...
-
फरहा खान और साजिद खान ने लेखक जीत ज्ञान की दूसरी फनी बुक "द थ्री वाइज मंकीज़" का कवर ट्विटर पर रिलीज़ किया इस उपन्यास का विमोचन स...
No comments:
Post a Comment