पिछले दिनों अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव 2.0 का ट्रेलर लांच हुआ। यह फिल्म थ्रिलर है और इसका ट्रेलर भी सच में कंपा देने वाला है। इस फिल्म में नवाज मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में अपने में काम करने के अनुभव के बारें में बताते हुए नवाज ने बताया कि " फिल्म की शूटिंग के दौरान जब मैं बीमार हुआ और १ सप्ताह अस्पताल में रहा तो बेहोशी में भी फिल्म के संवाद बोलता था क्योंकि इस कदर मैं इस फिल्म में डूब चुका था।" पूछने पर कि "किस तरह की फ़िल्में करना पसंद करेंगे अब तो फिल्म के पोस्टर और परदे पर आप ही आप दिखाई देते हैं ? नवाज़ ने कहा कि हाँ वो सही है लेकिन मेरे साथ फिल्म में कोई हीरोइन नहीं होती है तो मैं चाहता हूँ कि मेरे साथ भी अब तो हीरोइन हो ही। मुझे भी अब हीरोइन चाहिये।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
हिंदी फिल्म -- सायना रिलीज़ -- २६ मार्च बैनर -- टी सीरीज फिल्म्स और फ्रंट फुट पिक्चर्स निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार , सुजॉय जयराज ...
-
फरहा खान और साजिद खान ने लेखक जीत ज्ञान की दूसरी फनी बुक "द थ्री वाइज मंकीज़" का कवर ट्विटर पर रिलीज़ किया इस उपन्यास का विमोचन स...
No comments:
Post a Comment