Wednesday, April 9, 2014

चुनाव के समय दिल्ली की कुड़ी शिबानी कश्यप बनी आइकॉन


जैसा की सभी जानते हैं देश में चुनाव का दौर चल रहा है जिसे देखो वो ही चुनावी चर्चा में व्यस्त है. इसी चुनावी दौर को देखते हुए इस बार के लोक सभा के चुनाव में उत्तरी दिल्ली के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने के लिए भारत के चुनाव निर्वाचन आयोग ने गायिका शिबानी कश्यप आधिकारिक तौर पर आइकॉन के रूप में चयनित किया. इस दौरान शिबानी कई जगहों पर गई उन्होंने लोगों से कहा कि अपने अधिकार का प्रयोग जरुरु करे. अपने - अपने घरों से निकले और अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट दे. इस के साथ – साथ उन्होंने अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन भी किया.

पिछले विधान सभा के चुनाव में  भी शिबानी  को आधिकारिक तौर को आइकॉन  बनाया गया था.


     

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...