अपनी फिल्म और गीत का प्रचार करने के लिए एक्ट्रेस एकता जैन ,श्री राजपूत ,सुमति सोलंकी ,करेंन राजपूत और सिंगर रिमेश राजा नवभारत और नवराष्ट्र अख़बार के ऑफिस पहुंचे
एक्ट्रेस एकता जैन ,श्री राजपूत ,सुमति सोलंकी ,करेंन राजपूत अपनी हिंदी कॉमेडी फिल्म #शादीविथजुगाड़ का प्रमोशन करने और सिंगर रिमेश राजा जो हिमेश रेशमिया के जैसे दिखते हैं- अपनी एलबम #धोका का प्रचार करने #नवभारत और #नवराष्ट्र अख़बार के दफ़्तर पहुंचे। रिमेश ने अपनी एलबम का गीत धोका गाया और बाद में हिमेश के कई गीत गाये वहीँ एक्टर्स ने अपनी कॉमेडी फिल्म में अपने रोल के बारे में बताया और गुजरात में शूटिंग के बारे में बताया।
No comments:
Post a Comment