

संगीता
मल्टी लैंगुवल अभिनेत्री हैं, उन्होंने तेलगू, गुजराती, मराठी,
राज्स्थानी के अलावा हिंदी व भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। सलमान
खान और माधुरी दिक्षित को एडमायर करने वाली इस खूबसूरत अदाकार ने अपने
अभिनय और मेहनत से लोगों के दिलों पर छाप छोड़ा है। यही वजह है कि अब वे
भोजपुरी के बाद हिंदी फिल्मो में भी नजर आ चुकी हैं। संगीता की जल्द ही रवि
किशन के साथ फिल्म ''हर हर महादेव'' रिलीज़ होने वाली है ! संगीता के निजी
प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की संगीता जल्द ही एक और बड़ी बजट की
हिंदी फिल्म में नजर आयेगी !
No comments:
Post a Comment