मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने फिल्म "राजू बजरंगी " का पोस्टर और ट्रेलर लॉंच किया
अपने पिता को जीवित करने की प्रार्थना को लेकर छोटे बच्चे राजू और बजरंगी यानि हनुमान जी के बीच होने वाली तनातनी को लेकर बनाई गयी भावुक फिल्म "राजू बजरंगी " का पोस्टर और ट्रेलर को पिछले दिनों उत्तराखंड के मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने लॉंच किया और माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की सिफारिश भी की । सिद्धबली प्रोडक्शन के बैनर में निर्मित फिल्म "राजू बजरंगी " के निर्माता हैं शिवनारायण सिंह रावत, इन्होने अपनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका भी अभिनीत की है। "राजू बजरंगी " की शूटिंग उत्तराखंड के कोटद्वार, दुग्गडा , नैनीताल, लेंसडाउन आदि अनेकों जगहों पर हुई है। फिल्म सितम्बर महीने में रिलीज़ होने वाली है.
No comments:
Post a Comment