
शाहिद शम्स ने बताया कि फ़िल्म को पदम गुरुंग निर्देशित कर रहे हैं, जो इंडस्ट्री के काफी अच्छे निर्देशकों में से एक हैं। उनके साथ काम करने का अपना ही मज़ा है। इस फ़िल्म में भी उनके साथ काम करते हुए कई चीजों को नजदीक से देखना - समझने का मौका मिला। उनकी सबसे अच्छी क़्वालिटी है कि वे कोई भी कठिन एक्ट को आराम से करवा लेने की क्षमता रखते हैं।

गौरतलब है कि फ़िल्म 'भौजी विधाता' में शाहिद शम्स के अलावा प्रियेश सिन्हा , राहुल झा, ऋतु सिंह, अर्चना सिंह, कल्पना झा और दीपक सिन्हा भी मुख्य भूमिका में होंगे। फ़िल्म के कैमरामैन फारुख खान हैं।म्यूजिक और लिरिक्स कुमार चंद्रभूषण का है। फ़िल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं ।
No comments:
Post a Comment