
भोजपुरी अदाकारा श्यामली श्रीवास्तव का आज जन्मदिन है। श्यामली ने इस बार अपना जन्मदिन बेहद अलग अंदाज में अनाथ बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने अनाथ बच्चों के साथ न सिर्फ केक काटा बल्कि उनके साथ घंटों जम कर मस्ती भी की। । बाद में श्यामली ने बच्चों के बीच मिठाईयां और कॉपी किताब भी बांटे ।

श्यामली की एक बात और इंडस्ट्री में उन्हें खास बनाती है कि वे काफी मिलनसार किस्म की इंसान हैं। ईमानदारी से काम और दोस्तों के संग मस्ती के बीच भी स्टारडम को जीना कोई उनसे सीखे। वो एक अलग तरह की अदाकारा हैं, तभी तो इस बार
भी अपना जन्मदिन खास तरीके से सेलिब्रेट किया है।
भी अपना जन्मदिन खास तरीके से सेलिब्रेट किया है।
No comments:
Post a Comment