Wednesday, September 28, 2016

एम एस बिट्टा ,डॉ लोकेश मुनिजी ,मुकेश ऋषि ,योगेश कुमार ,श्री राजपूत ,हर्षवर्धन जोशी उरी में शहीद हुए १८ आर्मी ऑफिसर्स को श्रद्धांजलि देने आज़ाद मैदान के जय जवान आर्मी मेमोरियल आये।


२००० से ज़्यादा लोग आज़ाद मैदान  के जय जवान आर्मी मेमोरियल आये जहाँ सभी ने मिलकर उरी (जम्मू एंड कश्मीर ) में मारे गए १८ शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस इवेंट में वर्ल्ड पीस एम्बेसडर एंड अहिंसा विश्व भारती के फाउंडर डॉ लोकेश मुनिजी ,चेयरमैन ऑफ़ ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट एम एस बिट्टा ,फाउंडर ऑफ़ विश्व जैन परिषद् जैन आचार्य श्री सागरचंद्र सागर सुरीश्वरजी ,एक्टर मुकेश ऋषि ,हर्षवर्धन जोशी ,श्री राजपूत ,योगेश कुमार और कई जानेमाने लोग आये।  इस फंक्शन को ऑर्गेनाइज़ किया एस आर के फाउंडेशन और स्प्रेड द लव फाउंडेशन ने। डॉ लोकेश मुनिजी और जैन आचार्य श्री सागरचंद्र सागर सुरीश्वरजी ने मीडिया और लोगों के सामने ५ लाख रुपये मारे गए आर्मी अफसर के परिवार को देने की घोषणा की.इस फंक्शन में हर धर्म के गुरु ने हिस्सा लिया। एम एस बिट्टा ने कहा की ये डोनेशन दिल्ली के विज्ञानं भवन में दिया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...