आज जब हर फिल्म का प्रचार बहुत ही जोरों - शोरों से होता है। फिल्म के तमाम कलाकार हर शहर, हर टी वी रियल्टी शो में जाते हैं ऐसे में फिल्म TE3N का प्रचार बहुत ही अलग अंदाज़ में हुआ। हुआ यूं कि एक प्रतियोगिता रखी गयी जिसमें फिल्म के पोस्टर औरफिल्म के पहले ट्रेलर को देखकर फिल्म TE3N का पोस्टर बनाना था। बस क्या था बिग बी को चाहने वाले इस प्रतियोगिता में जुटगये। देश से ही नहीं विदेशों में भी रहने वालों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और इस कार्यक्रम को सफल बनाया। फिल्म TE3N की टीम ने सभी के बनाये पोस्टरों को बहुत ही बारीकी से देखा और दस लोगों के बनाये पोस्टर को विजेता घोषित किया। इन सभी विजेताओं को मुंबई बुलाया और एक समारोह में ये सभी विजेता बिग बी, विद्या बालन , निर्देशक रिभु दासगुप्ता औरनिर्माता - निर्देशक सुजॉय घोष से मिले और फोटोग्राफ खिंचवाये और ओटोग्राफ भी लिये। अपनी इस फिल्म के इस तरह प्रचार के बारेंमें बिग बी ने कहा कि " हमारी फिल्म में ऐसे बड़े कलाकार नहीं हैं जो कि इस तरह के टी वी शो में जायें और हमारी फिल्म का बजट भीज्यादा बड़ा नहीं है। "
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
हिंदी फिल्म -- सायना रिलीज़ -- २६ मार्च बैनर -- टी सीरीज फिल्म्स और फ्रंट फुट पिक्चर्स निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार , सुजॉय जयराज ...
-
फरहा खान और साजिद खान ने लेखक जीत ज्ञान की दूसरी फनी बुक "द थ्री वाइज मंकीज़" का कवर ट्विटर पर रिलीज़ किया इस उपन्यास का विमोचन स...
No comments:
Post a Comment