पंजाब में फैले नशे के व्यापार के बारें में बनी फिल्म "उड़ता पंजाब " १७ जून को रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में बहुत सारी गालियाँ और अभद्र भाषा बोली गयी है जिसके लिए पहले यह कहा जा रहा था कि कहीं यह फिल्म बैन न हो जाये लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकिइस फिल्म को ए सार्टिफिकेट मिला है. फिल्म में शाहिद कपूर एक रॉक स्टार टोनी सिंह बने हैं जो कि युवाओं के दिलों की धड़कन हैंक्योंकि उनके गीत - संगीत पर वो मस्ती से झूमते नाचते गाते हैं इसके साथ ही टोनी खुद तो नशा करता ही है साथ में वो इस नशे मेंयुवाओं को भी शामिल कर रहा है। टोनी सिंह बने शाहिद अपनी असली जिंदगी में किसी भी तरह का कोई नशा नहीं करते और न ही वोटोनी की तरह गालियाँ ही देते हैं तो उन्हें बहुत मुश्किल हुई टोनी सिंह की तरह खुद को बनाने में। ३ महीने तक शाहिद ने एक्सरसाइजकरके अपना शरीर बनाया साथ में अपने डाइट भी बहुत कंट्रोल की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
हिंदी फिल्म -- सायना रिलीज़ -- २६ मार्च बैनर -- टी सीरीज फिल्म्स और फ्रंट फुट पिक्चर्स निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार , सुजॉय जयराज ...
-
फरहा खान और साजिद खान ने लेखक जीत ज्ञान की दूसरी फनी बुक "द थ्री वाइज मंकीज़" का कवर ट्विटर पर रिलीज़ किया इस उपन्यास का विमोचन स...
No comments:
Post a Comment