मराठी भाषा में "एक अलबेला" नाम की फिल्म आ रही है जो कि भगवान दादा की बॉयोपिक फिल्म है। इस फिल्म में विद्या बालन ने अभिनेत्री गीता बाली की भूमिका अभिनीत की है. विद्या की यह पहली मराठी फिल्महै। बहुत दिनों से इच्छा थी विद्या की किसी मराठी फिल्म में काम करने की. इस फिल्म में उन्होंने फिल्म "अलबेला" के लोकप्रिय गीत "शोला जो भड़के दिल मेरा धड़के " पर डांस किया है. इस गीत के लांच पर कहा कि , " मैं गीता जी जैसी बिलकुल नहीं दिखती हूँ लेकिन मैंने गीता जी की तरह डांस करने की कोशिश की है।" मराठी फिल्मों लोकप्रिय अभिनेता मंगेश देसाई फिल्म में भगवान की भूमिका में हैं और निर्देशक हैं शेखरसरतंदल। सांग लांच अवसर विद्या और मंगेश ने थोड़ा सा डांस भी किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
हिंदी फिल्म -- सायना रिलीज़ -- २६ मार्च बैनर -- टी सीरीज फिल्म्स और फ्रंट फुट पिक्चर्स निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार , सुजॉय जयराज ...
-
फरहा खान और साजिद खान ने लेखक जीत ज्ञान की दूसरी फनी बुक "द थ्री वाइज मंकीज़" का कवर ट्विटर पर रिलीज़ किया इस उपन्यास का विमोचन स...
No comments:
Post a Comment