Sunday, March 1, 2015

रविन्द्र जैन ने अपना ७१वा जन्मदिन दोस्तों और फैंस के साथ षण्मुखानंद हॉल में मनाया

गोपकुमार पिल्लै जो पीपल आर्ट्स सेंटर से जुड़े हुए हैं , ने संगीत मास्टर रविन्द्र जैन का जन्मदिन सायन के षण्मुखनाद हॉल में आयोजित किया जहाँ संगीत के जाने -माने लोग आये और शो का आनंद लिया। यसुदास, उदित नारायण, सुरेश वाडकर, साधना सरगम, तरन्नुम और अनूप जलोटा आये. इस अवसर पर रविन्द्र जैन की एक किताब भी लांच हुई। इस क़िताब को भक्ति देसाई ने लिखा है।  रविन्द्र जैन ने सभी दोस्तों, परिवार के लोगों और प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और अपने हिट गीतों को गाकर सबका मन जीत लिया। दिव्या जैन, आयुष्मान जैन ने शो की पूरी तैयारी कराई थी। रविन्द्र जैन ने कुछ दोहे भी पढ़े और अपनी यादें( मोहम्मद रफ़ी और किशोरी कुमार ) भी बांटी मेहमानों के साथ.

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...