Friday, November 22, 2013

कैलाश खेर और बैंड कैलासा बकार्डी एन एच ७ वीकेंडर गीत - संगीत उत्सव में


कानों को छूती वाद्य यंत्रों की मधुर ध्वनि और जिधर भी देखो हर कोई  गीत - संगीत लुत्फ़ का उठाता नज़र आये तो यह समझने में देर  नही  करनी चाहिए कि हो हो यह बकार्डी एन एच  वीकेंडर  गीत संगीत का उत्सव है.जो कि आजकल हर संगीत प्रेमी के  बीच लोकप्रिय है. जिसमें हर श्रोता तो शामिल होना ही चाहता है साथ में  हर गायक - संगीतकार  भी इसमें शामिल होने में  फख्र महसूस करता है
संगीत का यह रंग बिरंगा उत्सव पिछले दिनों पूना में हुआ और अब यह भारत के विभिन्न शहरों में भी हो रहा है. कल यानि २३  नवम्बर को बँगलौर में होने वाले बकार्डी एन एच वीकेंडर संगीत उत्सव में श्रोताओं के चहेते लोकप्रिय गायक कैलाश खेर और उनका बैंड कैलासा परफॉर्म करेगें इसके बाद दिसंबर को दिल्ली में और १५ दिसम्बर को कोलकाता में फिर कैलाश खेर, कैलासा के साथ इस संगीत उत्सव का हिस्सा होंगे 

अब तक जितने भी गायक व् संगीतकारों ने हिस्सा लिया है सभी ने अद्भुत अनुभव किये इस मंच पर  कैलाश खेर भी इस संगीत उत्सव के बारें में कहते हैं ," यह संगीत उत्सव अपने तरीके का अलग ही है इसमें परफॉर्म करना मेरे और मेरे बैंड कैलासा के लिए बहुत ही मायने रखता है  यह पूरी तरह से कला और संगीत का उत्सव है  भारत में इस तरह का संगीत उत्सव  का होना बहुत ही अच्छी बात है।" 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...