Friday, November 22, 2013

अमिताभ बच्चन ने ऊर्जा फाउंडेशन के साथ मिलकर गरीब लोगों के घरों में बिजली पहुँचाने के लिए मीट किया

अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय फाउंडेशन और ऊर्जा फाउंडेशन के साथ भारत के करीब ३००० घरों में सोलर पैनल के ज़रिये बिजली पहुँचाने का वादा किया अपने जन्मदिन पर। इसी सिलसिले में  जुहू के नोवोटेल होटल में एक कार्यक्रम   रखा गया था जिसमें महात्मा  गांधी के पोते तुषार गांधी भी इवेंट में आये। एल आई सी के नीरज अगरवाल ,यु एन से किरन  मेहरा और ऊर्जा फाउंडेशन के पराग शुक्ल ने भारत में बिजली कि तकलीफ के बारे में बताया। अमिताभ बच्चन ने अपने विचार रखते हुए ३ कहानी भी सुनाई। उन्होंने ये भी बताया कि वो हिंदुस्तान के ३००० घरों में बिजली फ़रवरी तक पहुंचनी की  कोशिश करेंगे।  पहले चरण में पालघर में १०० घरों में सोलर पैनल लगाये गए।  

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...