Tuesday, November 26, 2013

"फ़िल्म 'ओये लकी लकी ओये' ने मुझे लकी बना दिया" -- मनजोत सिंह

युवा अभिनेता मनजोत सिंह सभी उम्र के दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं मनजोत अरे नहीं पहचाने हम  बात कर रहे हैं फ़िल्म "ओये लकी लकी ओये" में युवा लकी का किरदार अभिनीत करने वाले अभिनेता मनजोत सिंह की। मनजोत ने अभी तक 'ओये लकी लकी ओये', उड़ान , प्योर पंजाबी , स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर और फुकरे आदि फिल्मों में ही अभिनय किया है।   सभी फिल्मों की तरह दर्शकों ने मनजोत की  फ़िल्म "फुकरे "  को भी  बहुत पसंद किया है । जल्दी ही उनकी फ़िल्म "इक्का टॉप" रिलीज़ होने वाली है जिसमें मनजोत मुख्य भूमिका में हैं इस फ़िल्म में उनके साथ नायिका भी है और उन्होंने फ़िल्म में गाने भी गाये हैं. पिछले दिनों मनजोत से बात हुई उनके फ़िल्मी सफ़र को लेकर पेश हैं बातचीत के कुछ मुख्य अंश ----
  • मनजोत कैसा लगता है जब आपको दर्शक लकी कह कर आवाज़े देते हैं ?
बहुत ही अच्छा मुझे , सभी को अच्छा लगता है जब लोग पहचाहनते है उसके साथ फ़ोटो खिंचवाते है।  
  • फिल्मों में कैसे आना हुआ ?
मैं दिल्ली का रहने वाला हूँ. फ़िल्मी दुनिया में मैं किसी को भी नही जानता था फ़िल्म "ओये लकी लकी ओये " के लिए मैंने ऑडिशन दिया और चुन लिया गया बस तब से चल रहा है यहाँ का सफ़र.
  • पहली ही बार कोई सिख फिल्मों में अभिनय कर रहा है. कैसा लगता है ?
अच्छा वैसे तो हम सभी क्षेत्रों में है काम कर रहे हैं लेकिन अब तक किसी सिख  अभिनेता ने फिल्मों में अभिनय नही किया था जबकि लगभग हर हीरो ने पगड़ी बाँध कर सिख  की  भूमिका  अभिनीत की  है.
  • अभी तक जितनी भी फ़िल्में की हैं आपने, सभी में आपका काम दर्शकों को पसंद आया है.
हाँ दर्शकों का ही प्यार है बस मेरे पास. वो बस मुझे ऐसे ही पंसद करते रहे मैं यही चाहता हूँ. 
  • अब कौन सी फ़िल्म आपकी आने वाली है जिसमें आपके चाहने वाले आपको देख सकेंगें ?
निर्देशक फैज़ान करीम की फ़िल्म है "इक्का टॉप". मैं मुख्य भूमिका में हूँ और भी बहुत कुछ ऐसा है इस फ़िल्म में जो कि पिछली फिल्मों में मैंने नही किया। इसके अलावा "व्हाट द फिश " नाम  जल्दी  रिलीज़  होने वाली है।
 इस हास्य  में डिम्पल कपाड़िया भी हैं मुझे बहुत अच्छा लगा उनके साथ काम  करके। 
  • ऐसा क्या करने वाले हैं इसमें ?
सब मैं नही बताने वाला।  सबको फ़िल्म देखनी पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...