Sunday, April 10, 2016

सराहनीय प्रयास प्रीतम का


"गुमनाम है कोई" यह लोकप्रिय गाना है सन 1965 में आयी फ़िल्म गुमनाम का। वैसे तो यह गीत हमेशा से लोकप्रिय रहा है श्रोताओं के बीच लेकिन एक बार फिर से इस गीत की धुन को तैयार किया है लोकप्रिय संगीतकार प्रीतम के सहायक आकाश और कौशिक ने। आज जबकि हर संगीतकार खुद ही धुन बनाते हैं खुद ही गीतों को गा लेते हैं ऐसे में प्रीतम ही ऐसे संगीतकार हैं जो को नयी प्रतिभाओं को मौका देते हैं आगे बढ़ने का। फ़िल्म 1920 लंदन का गीत "गुमनाम है कोई"  भी इसी का प्रमाण है क्योंकि इसी गीत से प्रीतम ने नई प्रतिभाओं के लिये एक मंच तैयार किया है. बहुत ही सराहनीय
प्रयास है प्रीतम का। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...