Wednesday, November 18, 2015

निर्माता गौरांग दोशी की दो बड़ी फिल्मों के साथ वापसी - अनीस बज़मी और अब्बास-मस्तान को उन्होंने अपने दो महत्त्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट्स की बागडोर सोंपी


निर्माता गौरांग दोशी, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ आँखे (2002) और दीवारः लेट्'स ब्रिंग अवर हीरोज़ होम (2004) जैसी फिल्मे दी है, वो अब दो और फिल्मे लेकर आ रहे हैं। उन्होंने अनीस बज़मी और अब्बास-मस्तान को अपने आगामी प्रॉजेक्ट्स के लिये साइन किया हैं। अनीस बज़मी एक शरारत भरी, बिग-बजट, चोरों के विषयवाली फिल्म निर्देशित करेंगे। दूसरी ओर अब्बास-मस्तान का प्रॉजेक्ट्स आज तक नहीं देखी गयी ऐसी साहसभरी एक्शन रोमान्टिक फिल्म का है, जिसमें रहस्य के तत्त्व भी होंगे।Displaying Gaurang Doshi.jpgDisplaying Gaurang Doshi.jpg

इस बात की पुष्टि करते हुए गौरांग बताते हैं, "इन निर्देशकों के साथ काम करने की मेरी हमेशा से इच्छा रही है और इन प्रॉजेक्ट्स के लिये इससे अच्छा प्रकार, कास्ट और बेहतर स्क्रिप्ट नहीं हो सकते।" फिल्म उद्योग से जुडे सूत्रों के मुताबिक दोनों प्रॉजेक्ट्स का कास्टिंग हो चुका है। हालांकि अपनी फिल्मों के सितारों के बारे में कुछ न बताते हुए गौरांग सिर्फ इतना कहते हैं, "सब कुछ एक ही बार में जान लेने में मझा क्या है? बडी घोषणा बहुत जल्द ही की जाएगी!"

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...