Monday, August 20, 2018

समय नेशनल डिजिटल के दूसरे वर्षगाँठ पर आयोजित "समाजरत्नपुरस्कार" समारोह में कई दिग्गज हस्तियां सम्मानित



समय नेशनल डिजिटल न्यूज के दूसरे वर्धमान दिवस के उपलक्ष में आयोजित समाजरत्न पुरस्कार समारोह में कई दिग्गज राजनितिक, सामाजिक हस्तियो के साथ साथ फिल्मी सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली से दिग्गज लोगो ने इस कार्यक्रम में  शिरकत की।  गोरेगांव पूर्व स्थित  वेस्टिन होटल में आयोजित इस भव्य समारोह की शुरुवात दीप
प्रज्वलन व गणेश वंदना के साथ की गई । दीप प्रज्वलन महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर, विधायिका मनीषा चौधरी, मुंबई मित्र/वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे, समय नेशनल के मुख्य संपादक अरुण कुमार गुप्ता, उत्तरराज्य नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी, सीने कलाकार मनीष वाधवा एवं अन्य गणमान्य हस्तियों के हाथों हुआ। कार्यक्रम के शुरुवात में आये हुए विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उसके बाद समय नेशनल के दूसरे वर्धापन दिवस के उपलक्ष में सभी अतिथियों ने अपने-अपने मनोगत व्यक्त कर चैनल की उपलब्धियों को सांझा किया गया । समय नेशनल के सफलतम २ वर्ष पूर्ण किए जाने पर सभी मान्यवरों ने चैनल के मुख्य संपादक अरुण कुमार गुप्ता एवं समस्त जुड़े हुए सदस्यो को शुभकामनाएं दी ।
इस वर्ष पहली बार समय नेशनल द्वारा "समाजरत्न पुरस्कार २०१८"  का आयोजन किया गया। समाज से जुड़े उन लोगो को चुना व सन्मानित किया गया जिन्होंने समाज को नई दिशा देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया हो।  इस पुरस्कार समारोह में कैबिनेट मंत्री, सांसद, सरकारी अधिकारी, विधायक, नगरसेवक, डॉक्टर्स, शिक्षण संस्थान के ट्रस्टी, उद्योगपति, वरिष्ठ पत्रकार, सीने कलाकार, फ़िल्म इंडस्ट्री, सामाजिक छेत्र में जुड़े विभिन्न संस्थाओ को "समाजरत्न पुरस्कार" से सन्मानित किया गया। पांच सितारा होटल के सुसज्जित प्रांगण में आयोजित "समाजरत्न पुरस्कार" में पंहुचकर हर व्यक्ति अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा था। इस समारोह में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जॉइंट कमिश्नर अखिलेन्द्र प्रताप यादव ने डिजिटल मीडिया से जुडी कई अहम मुद्दों पर खुलकर परिचर्चा की।  

कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने अपने मनोगत में कहा कि पत्रकारिता क्षेत्र में बड़े ही संघर्ष के बाद जब एक उम्दा पद हासिल होता है और उसके बाद बहुत सारे सामाजिक जवाबदारिया बढ़ जाती है एक साप्ताहिक अखबार से शुरुवात कर जिस प्रकार चैनल के संपादक अरुण कुमार ने यह मुकाम आज हासिल किया है वह काबिले तारीफ़ है । मुंबई मित्र एवं वृत्त मित्र के समूह संपादक अभिजीत राणे ने कहा कि एक सरल, उच्च विचार एवं सही दिशा को अपनाते हुए अपना कैरियर की शुरुवात करने वाले इस युवा पत्रकार ने बहुत ही कम समय मे अपना एक मुक़ाम हासिल किया है।  पिछले एक दशक से अरुण गुप्ता के पूरे संघर्ष को बड़े ही करीब से देखा है और जहाँ कही किसी भी विषय को लेकर चर्चा या मार्गदर्शन की बात हो तो खुलकर मैं सहयोग करते आया हु और आगे भी करता रहूंगा। कार्यक्रम के मध्यस्थ पहुंचे सांसद गोपाल शेट्टी  और सांसद गजानन कीर्तिकर ने कहा की इस मीडया जगत में जिस प्रकार कई लोग केवल व्यक्ति विशेष को ही महत्व देकर खबरों का आदान-प्रदान कर रहे है ऐसे माहौल में झुग्गी-झोपड़ियो एवं गरीब तबको की समस्याओं को लेकर अपने चैनल के माध्यम से समय-समय पर शासन और प्रशासन तक पहुँचाने का काम अरुण कुमार गुप्ता ने किया है जो कि बहुत ही सरहनीय है यह मनोगत व्यक्त करते हुए चैनल के भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी । विधायिका मनीषा चौधरी और विधायिका विद्या चव्हाण ने चैनल के बढ़ते कदम की सराहना की एवं सदैव इसी प्रकार सहयोग और अपनी भूमिका को इसी प्रकार निभाने का वादा किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप पहुंची सन्मानित राधे माँ को समाजरत्न पुरस्कार से सन्मानित किया गया। उन्होंने कहा की डिजिटल ज़माने में इस युवा ने जो कार्य किया है वह बहुत ही सरहनीय है मेरा आशीर्वाद व साथ सदैव इनके साथ रहेगा। उत्तरराज्य नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने अपने सम्बोधन में कहा की जिस प्रकार अरुण कुमार व उनकी टीम की रफ्तार है ऐसे में चैनल जल्द ही एक बड़े आयाम पर होगा और इसे आगे बढ़ने में उनकी अहम भूमिका होंगी।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर, सांसद गोपाल शेट्टी, सांसद गजानन कीर्तिकर, विधायिका मनीषा चौधरी, विधायिका विद्या चव्हाण, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के जॉइंट कमिश्नर अखिलेन्द्र प्रताप यादव, आध्यत्मिक गुरु राधे माँ, मुंबई मित्र/वृत्त मित्र अखबार के समूह संपादक अभिजीत राणे, उत्तरराज्य नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी, हिन्दू नेता उपदेश राणा, स्थानीय संपादक कमलेश वैष्णव, खोजी पत्रकार विवेक अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार सतीश सोनी, प्रमुख मार्गदर्शक योगेश पटेल, डॉ शशिभूषण शर्मा, डॉ प्रणव काबरा, डॉ योगेश कोडकानी, डॉ अजीत जैन,आईपीआई(A) के उपाध्यक्ष पोपटसेठ घनवट, फ़िल्म स्टूडियो सेटिंग एंड अलइड मजदूर यूनियन के महासचिव गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, मुबु चैनल के डायरेक्टर मनीष श्रीवास्तव, उद्योगपति विकास सिंह, उद्योगपति किशोर मानियाल, मनसे महिला महासचिव रीता गुप्ता, गुजरात प्रदेश सचिव प्रोटोकॉल नागेश मिश्रा, नगरसेवक राजपति यादव, नगरसेवक जितेंद्र पटेल, युवा नेता वैभव भरडकर, फ़िल्म अभिनेता मनीष वधवा, कॉमेडियन सुनील पाल, अभिनेत्री निशा दुबे ,मंजरी मिश्रा ,एकता जैन ,अपेक्षा ,हिमांशु झुनझुनवाला सहित कई नामी हस्तियां ने पहुँचकर सफल बनाया ।

कार्यक्रम का सफलतम मंच संचालन एडवोकेट देवाशीष मर्क और पूजा महाजन ने किया । इन नामी हस्तियों के साथ-साथ समय नेशनल के कार्यकारी संपादक राधेश्याम गुप्ता, युवा पत्रकार संघ के अध्यक्ष महेश गुप्ता, गुजरात प्रदेश प्रमुख लल्लन बिंद, विनय महाजन, अनिकेत भंकाल, भावना जैन, राजेश मंजाल, शिवशंकर तिवारी, यश जोशी, अर्पिता गुप्ता, प्रेम निषाद, रीता पटेल, लालमणि यादव, सुनील मौर्या, राघवेंद्र यादव, सहित सैकड़ो लोगो ने उपस्तिथि दर्ज कराई ।  


No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...