

मनीष चिरावाला ख़ास संगीत और ट्रेलर लांच के लिए आये। कास्ट में सुनील पाल,गोपी भल्ला ,रिया दीपसी और अभय रायचंद आये जिन्होंने मीडिया को फ़िल्म और अपने किरदार के बारे में बताया। फ़िल्म के अन्य कलाकार हैं राजपाल यादव , दिनेश हिंगू ,शेखर शुक्ला ,नितीश चौबे ,संजीव सोनी ,अली ,सनी ,आदेश ,बद्रीश छाबड़ा ,भूपेंद्र और अन्य। फ़िल्म के राइटर डायरेक्टर प्रफुल तिवारी हैं जो एक जानेमाने टीवी के डायरेक्टर हैं। इस फ़िल्म के सिनेमेटोग्राफर हैं शांति भूषण,लाइन प्रोडूसर दिलीप सोनी और बिज़नेस हेड हैं राकेश सबरवाल। फ़िल्म सात सितम्बर को समस्त भारत में रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment