पंडित पवन कौशिक ने फ़िल्मी हस्तियों और मेहमानों के साथ अपना जन्मदिन मनाया
पंडित पवन कौशिक ने अपना जन्म दिवस भारतीय परंपरा के अनुसार वैदिक विधि से मनाया। मोमबत्तियां नही बुझाई, दीप जलाये। केक नही काटा, प्रसाद के रूप में हलुआ वितरित किया। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भी इसी वैदिक विधि से जन्मदिन मनाने का संकल्प लिया। पवन कौशिक को बधाई देने कई फ़िल्मी हस्तियां , दोस्त और परिवार के लोग आये। राजपाल यादव , पंकज बेरी ख़ास शूटिंग से बधाई देने आये। अन्य मेहमानों में थे सुरेंद्र पाल , सुनील पाल ,किशन कुमार ,श्रवण राठोड , निकिता रावल ,आरती नागपाल ,विपुल शाह ,सेजल शर्मा ,अतुल पटेल ,
साजन अग्रवाल , ब्राईट के योगेश लखानी , लीना कपूर ,नासिर ख़ान , आर सी जैन ,संजय जैन ,नरेश यादव मार्वल टी ,मुबु टीवी के मनीष श्रीवास्तव ,नरसी वसानी ,मंजरी मिश्रा।
No comments:
Post a Comment