
अपनी भूमिका बारें में बात करते हुए उन्होंने कहा ," हालाँकि मैं अभी नई ही हूँ फिल्मों में ,फिर भी मुझे वो भूमिका मिली इस फिल्म में जो कि किसी भी नई लड़की को नहीं मिलती। यह मेरे लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है। मैं भूत बनी हूँ फिल्म में. मुझे बहुत मज़ा आया फिल्म में। रितेश , विवेक और आफताब सभी मुझसे बहुत सीनियर हैं लेकिन ऐसा कभी लगा नहीं सेट पर सभी ने बहुत मदद की मेरी। "
ऊर्वशी अभी तो अपनी इस फिल्म से बेहद खुश हैं जबकि पहले तो वो इस फिल्म को करना ही नहीं चाहती थी क्यों ? इसका जवाब उर्वशी ने दिया ,"क्योंकि अभी तो मैंने शुरुआत की है अभिनय की और मैं एडल्ट कॉमेडी नहीं करना चाहती थी फिर तुषार हीरानंदानी जिन्होंने इस फिल्म की कहानी लिखी है और रमेश तौरानी, डेविड धवन और निर्देशक इंद्र जी के समझाने पर मैंने इस फिल्म अभिनय किया। आज मैं बहुत खुश हूँ और उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूँ जिनकी वजह से मै फिल्म का हिस्सा हूँ."

पहली हास्य फिल्म है आपकी कैसा रहा काम करना ? "बहुत ही अच्छा , हम सभी जानते हैं कि रुलाना बहुत ही आसान है जबकि हँसाना बहुत ही मुश्किल, फिर भी आज तक लोग कॉमेडी को गम्भीरता से नहीं लेते। आज भी जब अवार्ड की बारी आती है तो किसी भी हास्य फिल्म के लिए किसी भी कलाकार को बेस्ट एक्टर का अवार्ड नहीं मिलता। उसे बेस्ट कॉमिक अवार्ड जरुर मिल जाता है बेस्ट एक्टर का अवार्ड हमेशा रोमांटिक और ड्रामा फिल्म के लिए दिया जाता है। यह मुझे पसंद नहीं है ।"
आम तौर पर हास्य फिल्म में हीरोइन के लिये कुछ करने के लिये ख़ास नहीं होता आपके लिये क्या कुछ है इस फिल्म में ? उन्होंने बताया ," एक हीरोइन के नजरिये से देखें तो मुझे वो भूमिका मिली है जो कि फिल्म के केंद्र में हैं। तो यह बहुत ही अच्छी बात है मेरे लिये।"

पहली हास्य फिल्म है आपकी कैसा रहा काम करना ? "बहुत ही अच्छा , हम सभी जानते हैं कि रुलाना बहुत ही आसान है जबकि हँसाना बहुत ही मुश्किल, फिर भी आज तक लोग कॉमेडी को गम्भीरता से नहीं लेते। आज भी जब अवार्ड की बारी आती है तो किसी भी हास्य फिल्म के लिए किसी भी कलाकार को बेस्ट एक्टर का अवार्ड नहीं मिलता। उसे बेस्ट कॉमिक अवार्ड जरुर मिल जाता है बेस्ट एक्टर का अवार्ड हमेशा रोमांटिक और ड्रामा फिल्म के लिए दिया जाता है। यह मुझे पसंद नहीं है ।"
आम तौर पर हास्य फिल्म में हीरोइन के लिये कुछ करने के लिये ख़ास नहीं होता आपके लिये क्या कुछ है इस फिल्म में ? उन्होंने बताया ," एक हीरोइन के नजरिये से देखें तो मुझे वो भूमिका मिली है जो कि फिल्म के केंद्र में हैं। तो यह बहुत ही अच्छी बात है मेरे लिये।"
No comments:
Post a Comment