रेप की सत्य घटना पर आधारित फिल्म मर्डर माधुरी २९ जुलाई को रिलीज़
निर्माता निर्देशक अली मोहम्मद ओस्मान की पहली फिल्म मर्डर माधुरी दिल्ली में हुए बस रेप की सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में दीपशिखा, शरद सक्सेना, किरण कुमार, सोनाली जोशी, जिया खान, विनय वर्मा, रज़ा मुराद और सुनिता राणा हैं। फिल्म का संगीत दिया है अरशद अहमद ने, गीत लिखे हैं शाहिद हमदानी, एक्शन सतीश का है, एडिटर विजय पाल,नन्दकुमरी हरी,कहानी येरम शेट्टी साईं का है। २९ जुलाई को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म इ ४ यू के इंटरप्राइजेज के बैनर में बनी है. निर्माता निर्देशक हैं अली मोहम्मद और वितरक है अयूब खान। फिल्म में एक ही गीत है जिसे आशा भोसले ने गाया है।
No comments:
Post a Comment