Wednesday, July 6, 2016

मदर सोफ़िया ने बाल भवन एन जी ओ के १४० बच्चियों को नोटबुक्स ,बैग ,पेन पेंसिल बाटें



मॉडल एक्ट्रेस सोफ़िया हयात जिन्हे हम आजकल गईया मदर सोफ़िया के नाम से जानते हैं और जिन्होंने संसार की मोह माया को त्याग दिया है वो आज कल मुंबई में हैं। सोफ़िया ने अँधेरी के बाल भवन एन जी ओ के १४० बच्चियों के साथ चार घंटे बिताये ।उनके साथ अलग अलग गीत गाये। उनके साथ केक भी काटा। बाद में सभी को उनके स्कूल के लिए पेन पेंसिल, बैग ,नोटबुक्स भी दिये। वो भारत में सत्य, शांति और ज्ञान की खोज में अलग - अलग राज्यों में भ्रमण भी कर रही हैं। 

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...