

तनुज को अपनी मम्मी की एक दूजे के लिये , कुली और तवायफ फ़िल्में बहुत पसंद हैं। पूछने पर कि कभी मम्मी के साथ काम करना चाहेंगे ? तनुज बताते हैं "पुरानी जींस " में मैंने उनके साथ काम किया था लेकिन यह फिल्म चली नहीं लेकिन फिर मौका मिलेगा तो मुझे बहुत मज़ा आयेगा " .
"वन नाईट स्टैंड" फिल्म को लेकर तनुज बहुत उत्साही हैं उनका कहना है कि हालांकि यह फिल्म वयस्कों के लिये है लेकिन मुझे उम्मीद है की दर्शकों को पसंद आयेगी क्योंकि इस फिल्म में रिश्तों को भी बहुत बारीकी से दिखाया है निर्देशक जैस्मीन डिसूजा ने।
आलिया भट्ट के अभिनय से बेहद प्रभावित तनुज उनके साथ काम करना चाहते हैं , कहते हैं क्या गज़ब का काम करती है कितनी एनर्जी है उसमें। सनी लियोनी के बारें में उनका कहना है बहुत अच्छा काम किया है। मुझे अच्छा लगा उसके साथ, आगे भी मौका मिलेगा तो जरूर मैं उसके साथ काम करूँगा।
No comments:
Post a Comment