

गीत लांच पर आलिया के अलावा , निर्देशक अभिषेक चौबे, संगीतकार अमित त्रिवेदी , फैंटम के विकास बहल और बालाजी मोशन पिक्चर्स के अमन गिल भी थे। "एक कुड़ी " को आलिया ने भी गुनगुनाया और कहा कि "ऐसे ही फिल्मों में गीतों को गाते - गाते मैं अच्छे से सीख जाऊँगी और एक दिन शायद मेरा भी एलबम बन जाये।
१७ जून को रिलीज़ हो रही इस फिल्म में पंजाब में युवाओं के बीच फ़ैल रहे नशे के ज़हर के बारें में दिखाया गया है। फिल्म के पोस्टर में भी एक गाली भी लिखी हुई है "ड्रग दी माँ दी ". फिल्म में गालियाँ भी है तो सेंसर क्या रुख होगा के जवाब में निर्माता विकास बहल ने कहा कि , " हमारी फिल्म वैसे भी १८ साल के ऊपर के दर्शकों के लिये है तो ए सार्टिफिकेट ही हमें चाहिये।"
No comments:
Post a Comment