
निर्देशक तनुज भ्रामार में इस फिल्म काम कर रहे अरविन्द बीच में फिल्मों से दूर रहने की वजह बताते हैं कि , " मैंने १९ साल की उम्र में ही अभिनय की दुनिया में कदम रख लिया था और मुझे कामयाबी भी मिल गयी थी। इतनी जल्दी मिली इस कामयाबी को मैं समझ नहीं पाया। इसलिए मैंने फिल्मों से दूर रहने का फैसला किया और अपने व्यापार में व्यस्त हो गया। ७ साल पहले मेरे साथ दुर्घटना हुई जिससे मैं बिस्तर पर ही रहता था यहाँ तक की बाथरूम तक भी नहीं चल सकता था. फिर मैंने योग किया , मेडिटेशन किया। २०१३ में मैंने मणिरत्नम के साथ तमिल फिल्म "कादल " की जो बहुत सफल रही और फिर इस फिल्म का ऑफर मिला। आज मैं बहुत खुश हूँ कि फिर से मैं अपने परिवार और चाहने वालों के बीच हूँ."
No comments:
Post a Comment