साउथ एक्ट्रेस आरती अग्रवाल जिनकी मृत्यु हाल ही हुई है उनकी आखिरी फिल्म #ऑपरेशन ग्रीन हंट रिलीज़ के लिए जनवरी से तैयार है पर सेंसर की वज़ह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी है। यह फिल्म हिंदी #तमिल #तेलगु #मलयालम और #कन्नड़ में बनी है जिसे खान प्रोडक्शन ने बनाया है और साउथ के जाने -माने निर्देशक #भरत परेपली ने निर्देशित किया है। ऐसा कहते हैं की कॉन्ट्रोवर्सी कभी पीछा नहीं छोड़ती -पहले आरती के ऑपरेशन ने उनकी जान ली और वो इस फिल्म का इंतज़ार करती रह गयी।
निर्माता नूरअब्दुल रहमान फिल्म को लेकर काफ़ी चिंतित हैं क्योंकि फाइनेंसर और प्रेजेण्टर राहुल शाह का पैसे के लिए दबाव बना हुआ है। सेंसर ने इनकी फिल्म का हिंदी भाषा का सेंसर फ़रवरी में दे दिया था पर डब वर्शन का अभी तक सेंसर नहीं दिया है। उनका कहना है कि मैं सिर्फ सेंसर ऑफिस के चक्कर ही लगा रहा हूँ कभी कोई रीजनल अफसर नहीं मिलता। चेयरमैन पहलाज निहलानी कुछ लिखकर देने को राज़ी नहीं है। बस सिर्फ चक्कर काट रहा हूँ। इस फिल्म में #मुकुल देव हीरो हैं। हम तो बस भगवान से यही प्रार्थना करते हैं की आरती और मुकुल देव की इस फिल्म को न्याय मिले और जल्द रिलीज़ हो ताकि आरती की आत्मा को शांति मिले।
No comments:
Post a Comment