स्व आरती अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी फ़िल्मी दुनियाँ ने
टाइम मीडिया के राहुल शाह और खान प्रोडक्शन के नूरअब्दुल रहमान खान ने अपनी फिल्म की नायिका स्व आरती अग्रवाल, जिनकी मृत्यु हाल ही में अमेरिका में हुई, उनको श्रद्धांजलि देने के लिये और फिल्म का पहला पोस्टर मीडिया को दिखाने लिए फन रिपब्लिक में मीडिया को आमंत्रित किया। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार मुकुल देव, सागरिका, मोनिका पटेल, सौरभ, राजेश जॉली, निर्देशक भरत परेपली, संगीतकार, गीतकार और गायिका भी श्रद्धांजलि देने आये। साथ ही माधुरी पांडे, राजा सागू, वीजे भाटिय, विकास मोहन, जावेद अहमद बी जे पी माइनॉरिटी मोर्चा महाराष्ट्र के वाईस प्रेसिडेंट और संजू शर्मा भी आये। फिल्म चार भाषा में रिलीज़ होगी अगर सेंसर मिला तो ऐसा राहुल शाह और रहमान ने मीडिया को बताया।
No comments:
Post a Comment