
आजकल के भागम भाग में लोगों के पास अपने लिए समय नहीं है , ऐसे में हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड योग डे २१ जून को करवाकर इतिहास रच दिया। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोगों ने योग किया। ऐसे में बॉलीवुड कहाँ पीछे रहता है -मुंबई में साउथ एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार, मरिसा वर्मा और एकता जैन ने जाने - माने योग टीचर मंदीप कौर संधु के साथ योग किया। मंदीप ने बताया की वो हरियाणा से हैं और पिछले दस साल से योगा सिखा रहीं हैं पर योग को बड़ी मान्यता मिलने से हरियाणा और भारत के कई योग गुरु का सम्मान बढ़ जायेगा। एकता जैन, अनुस्मृति सरकार और मरिसा वर्मा ने बताया की योग करने उन्हें शक्ति मिलती है और दवा खाने से बचते हैं। हर इंसान को योग करना चाहिए अगर डॉक्टर के पास नहीं जाना हो तो।

No comments:
Post a Comment