Sunday, June 28, 2015

आखिरकार अच्छे दिन आ ही गये अभिनेत्री कंगना के


अभिनेत्री कंगना रनौत के दिन इन दिनों बहुत ही अच्छे चल रहे हैं क्योंकि उनकी पिछली कुछ फ़िल्में अच्छी गयी साथ ही उनके अभिनय की भी खूब तारीफ़ हुई इन फिल्मों में , देखते देखते वो ए ग्रेड की नायिका बन गयी.  हर किसी की जुबान पर उनका ही नाम है।  कहते हैं न कि सबके दिन फिरते हैं, तो उनके भी #अच्छे दिन आये ( शायद हमारे प्रधानमंत्री की बात का असर हो गया )

वैसे तो पहले भी उनके बारें में कहा जाता था कि उनके टैंट्रम बहुत हैं जब वो कुछ भी नही बनी थी तब भी, फिर तो आजकल  तो उनके पौ बारह पच्चीस हैं तो सोचो क्या होगा ? उनकी सफलता को भुनाने के लिये उनकी एक रुकी हुई फिल्म "आई लव न्यू ईयर " रिलीज़ हो रही है लेकिन कंगना नही चाहती कि उनकी यह फिल्म रिलीज़ हो क्योंकि उनका कहना है कि यह फिल्म ठीक से नही बनी है इसके लिये उन्होंने मुकदमा भी ठोक दिया कंपनी पर कि यह फिल्म रिलीज़ न हो ।  जबकि फिल्म रिलीज़ के लिये ट्रेलर में कंगना को ही मुख्य भूमिका में दिखाया है जबकि आप जानते हैं क्या ? इस फिल्म के नायक हैं हमारे ढाई किलो के फौलादी हाथ वाले सनी देओल। (लेकिन बेचारे उन पर तो जैसे शनि की ही छाया है)   सनी को भी दर किनार कर दिया है फिल्म के रिलीज़ के लिये , फिर भी कंगना भाव खा रही हैं. 
यह फिल्म तो उनकी ही है फिर क्या परेशानी हैं उनको ? क्या पता उनके साथ - साथ सनी के भी दिन अच्छे आ जायें।   

चर्चा मोहल्ला अस्सी का

इन दिनों निर्देशक #चन्द्र प्रकाश दिव्वेदी की फिल्म #मोहल्ला अस्सी" की बहुत चर्चा हो रही है क्योंकि उनकी फिल्म का एक ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है जिसमें भरपूर गालियाँ हैं, इस ट्रेलर में लगभग हर कलाकार बनारस की लोकप्रिय गाली दे रहा है क्या हीरो क्या हीरोइन क्या चरित्र अभिनेता सब कोई. लेकिन अपनी इस  फिल्म के बारें में निर्देशक दिव्वेदी का कहना है कि यह ट्रेलर हमने रिलीज़ नही किया है। ठीक है ट्रेलर उन्होंने रिलीज़ नही किया लेकिन फिल्म में कलाकार तो वहीँ सब हैं जो उनकी फिल्म में हैं।

फिर अगर फिल्म में गालियाँ भी हैं तो क्या बात है क्योंकि जिस #उपन्यास "काशी का अस्सी " पर यह फिल्म आधारित बताई जा रही है उसमें भी भरपूर गालियां ( अरे नहीं नहीं बनारस की लोकप्रिय संस्कृति कहा जाता है उसे तो )  हैं तो फिर फिल्म में भी यही सब हो तो क्या बुराई है।  वैसे भी आजकल तो जिसमें जितनी गालियाँ हो  तो बस समझो वो हिट है।
वैसे भी अभिनेता #सनी देओल हैं इस फिल्म में , अभी तक वो एक्शन अपने ढाई किलो के हाथ से दिखाते थे अब गालियां देकर काम चला लेंगे।

Tuesday, June 23, 2015

साउथ एक्ट्रेस आरती अग्रवाल की आख़िरी फिल्म ऑपरेशन ग्रीन हंट सेंसर की वज़ह से लेट हो रही है


साउथ एक्ट्रेस आरती अग्रवाल जिनकी मृत्यु हाल ही हुई है उनकी आखिरी फिल्म #ऑपरेशन ग्रीन हंट रिलीज़ के लिए जनवरी से तैयार है पर सेंसर की वज़ह से फिल्म रिलीज़ नहीं हो पायी है। यह फिल्म हिंदी #तमिल #तेलगु #मलयालम और #कन्नड़ में बनी है जिसे खान प्रोडक्शन ने बनाया है और साउथ के जाने -माने निर्देशक #भरत परेपली ने निर्देशित किया है। ऐसा कहते हैं की कॉन्ट्रोवर्सी कभी पीछा नहीं छोड़ती -पहले आरती के ऑपरेशन ने उनकी जान ली और वो इस फिल्म का इंतज़ार करती रह गयी। 
निर्माता नूरअब्दुल रहमान फिल्म को लेकर काफ़ी चिंतित हैं क्योंकि फाइनेंसर और प्रेजेण्टर राहुल शाह का पैसे के लिए दबाव बना हुआ है। सेंसर ने इनकी फिल्म का हिंदी भाषा का सेंसर फ़रवरी में दे दिया था पर डब वर्शन का अभी तक सेंसर नहीं दिया है। उनका कहना है कि मैं सिर्फ सेंसर ऑफिस के चक्कर ही लगा रहा हूँ कभी कोई रीजनल अफसर नहीं मिलता। चेयरमैन पहलाज निहलानी कुछ लिखकर देने को राज़ी नहीं है। बस सिर्फ चक्कर काट रहा हूँ। इस फिल्म में #मुकुल  देव हीरो हैं। हम तो बस भगवान से यही प्रार्थना करते हैं की आरती और मुकुल देव की इस फिल्म को न्याय मिले और जल्द रिलीज़ हो ताकि आरती की आत्मा को शांति मिले। 

स्व आरती अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी फ़िल्मी दुनियाँ ने





टाइम मीडिया के राहुल शाह और खान प्रोडक्शन के नूरअब्दुल रहमान खान ने अपनी फिल्म की नायिका स्व आरती अग्रवाल, जिनकी मृत्यु हाल ही में अमेरिका में हुई, उनको श्रद्धांजलि देने के लिये और फिल्म का पहला पोस्टर मीडिया को दिखाने लिए फन रिपब्लिक में मीडिया को आमंत्रित किया। इस अवसर पर फिल्म के कलाकार मुकुल देव, सागरिका, मोनिका पटेल, सौरभ, राजेश जॉली, निर्देशक भरत परेपली, संगीतकार, गीतकार और गायिका भी श्रद्धांजलि देने आये। साथ ही माधुरी पांडे, राजा सागू, वीजे भाटिय, विकास मोहन, जावेद अहमद बी जे पी माइनॉरिटी मोर्चा महाराष्ट्र के वाईस प्रेसिडेंट और संजू शर्मा भी आये। फिल्म चार भाषा में रिलीज़ होगी अगर सेंसर मिला तो ऐसा राहुल शाह और रहमान ने मीडिया को बताया।

Sunday, June 21, 2015

वर्ल्ड योगा डे पे अनुस्मृति सरकार ,मरिसा वर्मा ,एकता जैन और मंदीप कौर संधु ने मुंबई में योग किया



आजकल के भागम भाग में लोगों के पास अपने लिए समय नहीं है , ऐसे में हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड योग डे २१ जून को करवाकर इतिहास रच दिया। भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में लोगों ने योग किया। ऐसे में बॉलीवुड कहाँ पीछे रहता है -मुंबई में साउथ एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार, मरिसा वर्मा और एकता जैन ने जाने - माने योग टीचर मंदीप कौर संधु के साथ योग किया। मंदीप ने बताया की वो हरियाणा से हैं और पिछले दस साल से योगा सिखा रहीं हैं पर योग को बड़ी मान्यता मिलने से हरियाणा और भारत के कई योग गुरु का सम्मान बढ़ जायेगा। एकता जैन, अनुस्मृति सरकार और मरिसा वर्मा ने बताया की योग करने उन्हें शक्ति मिलती है और दवा खाने से बचते हैं। हर इंसान को योग करना चाहिए अगर डॉक्टर के पास नहीं जाना हो तो। 

Saturday, June 20, 2015

साठ के दशक का सदाबहार संगीत वापस आ रहा है मुन्नवर भगत की हिंदी फिल्म लाखों हैं यहाँ दिलवाले से

आज भी लोग पुराने - गाने गाते , गुनगुनाते हैं, सुनते हैं क्योंकि उसमें मधुर संगीत - गीत और दमदार गायकी है। जाने- माने पत्रकार और निर्देशक -निर्माता मुन्नवर भगत को भी पुराने गाने बहुत अच्छे लगते हैं। इन्होने इन सदाबहार गीतों को अपनी पहली फिल्म #लाखों हैं यहाँ दिलवाले में इस्तेमाल किया है। 
#मुन्नवर भगत ने बताया की - मैंने सारेगामा से जाकर मीटिंग की और उनसे साठ के दशक के एक नहीं बल्कि ग्यारह गाने ले लिए अपनी फिल्म के लिए। ये ग्यारह गीत फिल्म में अलग - अलग सिचुएशन में आते हैं। 
लाखों हैं यहाँ दिलवाले एलबम में सारे सुपरहिट होंगे जैसे -चित्रगुप्त का लागी छूटे ना, हेमंत कुमार का ओ रात के मुसाफ़िर, शंकर जयकिशन का याला याला दिल ले गयी, ओ पी नैयर का लाखों हैं यहाँ दिलवाले।फिल्म को मीना शमीम फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म के कलाकार हैं आदित्य पंचोली, किशोरी सहाने, अंजू महेंद्रू, अरुण बक्षी और नवोदित कलाकार वीजे भाटिया और कृतिका गायकवाड़। फिल्म का संगीत सारेगामा रिलीज़ करेगी


Friday, June 19, 2015

एडमेकर लॉयड बैप्टिस्ट ने शाहरुख़ खान के साथ पान विलास का नया एड शूट किया मुंबई में।


एडमेकर लॉयड बैप्टिस्ट ने सुपरस्टार शाहरुख़ खान के साथ चौथा एड शूट किया मुंबई में। एक ही महीने में दो एड शूट किया -हिंदवेअर टाईल्स और पान विलास मसाला। इस एड को जाने -
माने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने साथ में परफॉरमेंस सीन शूट किया। ये एड टीवी पे खूब चल रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है। 

हिंदी फिल्म -- ए बी सी डी २

हिंदी फिल्म -- ए बी सी डी २ 
रिलीज़ -- १९ जून 
बैनर --- वॉल्ट डिज़नी पिक्चर्स और यू टी वी मोशन पिक्चर्स। 
निर्माता  -- सिद्धार्थ रॉय कपूर
निर्देशक - रेमो  डिसूज़ा 
संवाद  - मयूर पूरी 
स्क्रीन प्ले  --  तुषार हीरानंदानी
गीतकार-- मयूर पुरी 
संगीतकार -- सचिन-जिगर 
कलाकार --- प्रभुदेवा , वरुण धवन, श्रद्धा कपूर,  प्राची शाह , सलमान यूसुफ खान , राघव जुयल , लॉरेन गोटटलिब, धर्मेश येलांदे , पुनीत पाठक।    
गायक गायिका ---विशाल डडलानी , अनुष्का मनचन्दा, बेनी दयाल , शाल्मली खोलघड़े , माधव कृष्णा , दिव्या कुमार , सिद्धार्थ बुसरूर ,रिमी निके ,प्रिया सरैया ,अरिजीत सिंह , दलेर मेहँदी ,मिका सिंह , शेफाली अल्वारेस , वरुण धवन और तनिष्का संघवी।            
यह फिल्म  सन २०१३ में आयी फिल्म "ए बी सी डी " की सीक्वेल है।  पिछली फिल्म को भी  लोकप्रिय कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने ही निर्देशित किया था. यह फिल्म वसई , मुंबई के रहने वाले विष्णु और सुरेश नाम के दो कोरियोग्राफर की जिंदगी पर आधारित है जिन्होंने वर्ल्ड हिप हॉप डांस प्रतियोगिता जीती लेकिन इस जीत के पीछे इन दोनों के संघर्ष की जो कहानी है वही इस फिल्म "ए बी सी डी - २ " की कहानी है। यह फिल्म थ्री डी में है। 
इस फिल्म की  कहानी है नालासुपारा , मुंबई के रहने वाले डांसर्स सुरेश ( वरुण धवन ) विष्णु ( प्रभुदेवा ) विनी (श्रद्धा कपूर )की  जो कि  वर्ल्ड हिप हॉप डांस प्रतियोगिता जीतना चाहते हैं। सुरेश की माँ  ( प्राची शाह ) एक शास्त्रीय नृत्यांगना थी और उसका सपना था कि उसका बेटा सुरेश बड़ा होकर एक अच्छा डांसर बने।  सुरेश के हर एक डांस स्टेप में उसकी माँ का सपना है। वो अपनी सारी जान लगा देता है वर्ल्ड हिप हॉप डांस प्रतियोगिता जीतने में , क्योंकि इसे जीतना ही उसका जूनून है। 
क्या सुरेश अपने डांस ग्रुप के साथ इस प्रतियोगिता को जीता पाता है ? क्या होता है जब  विष्णु सर बीच में ही इस प्रतियोगिता को छोड़ कर चले जाते हैं ?
फिल्म के गीत अच्छे हैं , एक गीत "बेजुबां फिर से " पिछली फिल्म में भी था।  

Thursday, June 18, 2015

गायिका दिपाली साठे पाकिस्तानी गायक ग़ुलाम अली और इला अरुण से आशीर्वाद लेने के लिए मिलीं।

मध्य प्रदेश की रहने वाली गायिका दिपाली साठे को जैसे ही पता चला की पाकिस्तान के जाने माने ग़ज़ल गायक गुलाम अली मुंबई में हैं वो फ़ौरन जाकर उनसे मिलीं और उनका आशीर्वाद लिया। दिपाली साठे ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म "हमारी अधूरी कहानी" के लिए "ये कैसी जगह" गीत गाया है जो सभी को बहुत पसंद आ रहा है। दिपाली उसी दिन इला अरुण से भी मिलीं। दिपाली ने कई गीतों का मुखड़ा सुनाकर उनसे आशीर्वाद  भी लिया।

Tuesday, June 16, 2015

साउथ एक्ट्रेस तनीषा सिंह अजमेर शरीफ़ फिल्म तेरी फितरत की शूटिंग पूरी होने पर गयीं


तनीषा सिंह हिंदी फिल्म #तेरी फितरत में एक नहीं बल्कि दो हीरो के साथ दिखेंगी -नफे खान और इशू। फिल्म का निर्देशन किया है मुकेश ने। फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही वो अजमेर शरीफ़ गयी यूनिट के साथ। 

Monday, June 15, 2015

अनूप जलोटा और आर्यन वैद ने मनाया अभिनेत्री तनीषा सिंह का जन्मदिन


पदमश्री #अनूप जलोटा और #आर्यन वैद ने एक्ट्रेस #तनीषा सिंह के जन्मदिन पर आकर सरप्राइज कर दिया क्योंकि वो दोनों उसी दिन मुंबई आये थे। अनूप जलोटा ने अपनी नई फिल्म के लिए अपना नया लुक भी दिखाया। 


टीवी एंकर और एक्टर एकांश भारद्धाज रोड एक्सीडेंट में बाल बाल बचे

जाने- माने टीवी एंकर और कलाकार #एकांश भारद्धाज दिल्ली से राजस्थान जा रहे थे अपने परिवार से मिलने और अपनी पहली फिल्म #मदमस्त बरखा का प्रचार करने। अलवर के पास हाईवे पर उनकी जीप को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी । ट्रक का झटका इतनी ज़ोर से लगा कि एकांश की गाडी का इंजन वहीँ बंद होकर जाम हो गया। उन्हें हलकी चोटें आयीं हाथ में । बाद में किसानों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया। एकांश की गाड़ी को टो करके ले जाया गया। एकांश ने बताया की बड़ों के आशीर्वाद ने उसे बचा लिया। 

Saturday, June 13, 2015

सॉरी डैडी फिल्म का ऑडियो रिलीज़


वसीम खान और रमज़ान सोलंकी ने अपनी हिंदी फिल्म #सॉरी डैडी का ऑडियो रिलीज़ अँधेरी के रेनाइसन्स क्लब में रखा जहाँ फिल्म जगत और राजनीति से जुड़े लोग आये। फिल्म के हीरो शमीम खान, टीनू वर्मा ने सभी मेहमानो का स्वागत किया। फिल्म के दो संगीतकार विष्णु देवा और लियाकत अजमेरी भी आये। अन्य मेहमान जो इवेंट में आये थे उनके नाम हैं - सुनील पाल, महमूद अली, ब्राईट  के योगेश लखानी, दिलीप सेन, एजाज़ खान, कुमार मोहन, अशोक भाऊ जाधव, विधायक, माधवी राणे और रवि दोड़ी ।फिल्म को रिलीज़ कर रही है पेन एंड कैमरा इंटरनेशनल और प्रचार कर रही है शाज़ मीडिया। 

Friday, June 12, 2015

परीक्षित साहनी, अनिल शर्मा, सुनील पाल, संचिति सकट और माधुरी पांडे ने एकता जैन का जन्मदिन मनाया



एक्ट्रेस एकता जैन ने अपना जन्मदिन अपने दोस्तों और परिवार के साथ अँधेरी के चाइना गेट में मनाया। परीक्षित साहनी, सुनील पाल सबसे पहले आये बधाई देने। संचिति सकट अपने पापा राजू सकट, माँ स्वाति सकट और छोटे भाई रोहन के साथ आयी। एकता के पापा हीराचंद, माँ भारती  और बहन लेखा जैन भी आये। माधुरी पांडे, संजू शर्मा, कुमार और संतोक सिंह साथ में आये। सभी ने मिलकर बर्थडे गीत गाया। गीतकार पंछी और डिज़ाईनर ज़ेबा साजिद अंत में आये बधाई देने। 

पाकिस्तान है हिंदी फिल्मों का हॉट सब्जेक्ट


हम पाकिस्तान को पसंद करे या नहीं लेकिन हमने सबसे ज्यादा फिल्में पाकिस्तान और हमारे यानि भारत के रिश्ते को ही लेकर बनाई है चाहे वो १९४७ का भारत और पाकिस्तान का  बंटवारा हो १९७१ की लड़ाई हो  या कारगिल युद्ध हो ।  हमने युद्ध जैसे संवेदनशील विषयों पर  कई फ़िल्में बनायीं हैं जिन्हें दर्शकों ने पसंद भी बहुत किया।  बॉर्डरएल ओ सी१९७१ रिफ्यूजीग़दर दीवारक्या दिल्ली क्या लाहौर लाहौर इन  सारी की सारी फिल्मों में पाकिस्तान ही मुख्य विषय था।  भारत और पाकिस्तान की लगभग सभी फ़िल्में जबरदस्त हिट रही  क्योंकि इन फिल्मों को  देख कर दर्शक भी भरपूर जोश में भर जाते हैं क्योंकि इन फिल्मों की कहानियों से भावनात्मक रूप से हम खुद को जुड़ा हुआ पाते हैं।  भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को सुन - सुन कर ही हम सब सभी बढे हुए हैं शायद एक यह वजह भी हैं इन फिल्मों की सफलता की। 

ये नही है कि हमने सिर्फ इन दोनों देशों के बीच ख़राब रिश्तों पर ही  फ़िल्में बनायी हो हमने इन देशों के बीच प्यार - मोहब्बत की कहानियों को लेकर भी फ़िल्में बनायी हैं फिल्म "वीर ज़ारा " में भारत के आर्मी ऑफिसर और पाकिस्तान की एक युवती की प्रेम कहानी थी।  यश चोपड़ा की यह फिल्म तो बहुत सफल हुई साथ ही  इसके गीत - संगीत ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की। इसी तरह आर के बैनर की फिल्म "हिना "में भी एक प्यारी से प्रेम कहानी थी।  १९९१ में रिलीज़ हुई  इस फिल्म को निर्देशित किया था अभिनेता रणधीर कपूर ने। फिल्म "हिना " में भी नायिका पाकिस्तान की थी "ज़ेबा बख़्तियार " इस फिल्म ने भी सफलता हासिल की थी। इसी तरह निर्देशक चन्द्र प्रकाश दिव्वेदी की फिल्म "पिंजर " (२००३ ) आज भी दर्शकों के दिलों दिमाग को छू जाती है।  लेखिका अमृता प्रीतम के लिखे उपन्यास पर बनी इस फिल्म के लिए निर्देशक चन्द्र प्रकाश दिव्वेदी की राष्ट्रीय अवार्ड भी मिला था। 

अब  २०१५ चल रहा है आज भी हम पाकिस्तान पर फिल्में बना रहे हैं लेकिन अब इन फिल्मों में दर्द और नफरत की जगह हास्य ने ली है अभी हाल में रिलीज़ हुई फिल्म "वेलकम टू कराची " में हास्य ही है।  इसी तरह अभिनेता सलमान खान की फिल्म "बजरंगी भाईजान " में भी भारत से सटे पाकिस्तान के एक गाँव की कहानी दिखाई है जिसमें पाकिस्तान  की एक बच्ची को उसकी माँ से मिलाने में लगे हैं हमारे भाई जान (सलमान खान ) और इसमें उनकी मदद कर रहे हैं बजरंगी यानि हनुमान जी वो भी पाकिस्तान में। 


पाकिस्तान के साथ हमारी लव - हेट रिलेशनशिप है , क्योंकि एक समय था जब वो हमारा ही हिस्सा था शायद यही वजह है कि हम इन देशों पर बनी फ़िल्में बनाते हैं। सिर्फ हम भी इस तरह की फ़िल्में नही बनाते पाकिस्तान के निर्देशक - निर्माताओं ने  भी कुछ फिल्मे बनायीं हैं जैसे "रामचन्द्र पाकिस्तानी " और "खामोश पानी " इन दोनों ही फिल्मों में भारत के ही कलाकारों ने अभिनय किया था और दर्शकों के साथ - साथ इन फिल्मों को कई अवार्ड भी मिले थे। 




हिंदी फिल्म --- हमारी अधूरी कहानी

हिंदी फिल्म --- हमारी अधूरी कहानी 
रिलीज़ --- १२ जून 
बैनर -- विशेष फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो 
निर्माता -- मुकेश भट्ट और महेश भट्ट 
निर्देशक -- मोहित सूरी 
लेखक --- महेश भट्ट और शगुफ्ता रफ़ीक़ 
कलाकार --- इमरान हाश्मी , विद्या बालन , राज कुमार राव , सारा खान और मधुरिमा तुली। 
संगीत --- जीत गागुंली , मिथुन , अमी मिश्रा। 
बैक ग्राउंड म्यूजिक -- राजू सिंह 
गीतकार -- रश्मि सिंह , विराग मिश्रा ,कुणाल वर्मा और सैयद कादरी। 
गायक और गायिका --- अरिजीत सिंह , जीत गांगुली , श्रेया घोषाल , पापोन ,अमी मिश्रा , जुबिन गर्ग , दीपाली साठे।

निर्देशक मोहित सूरी  विशेष रूप जाने जाते हैं फिल्मों के सीक्वल बनाने  लिए , मोहित ने 'राज़ -- द मिस्ट्री कॉन्टिन्यूस ( २००९ ) मर्डर -२ ( २०११ ) और आशिकी -२ ( २०१३ ) के अलावा कलयुग ( २००५ ) आवारापन ( २००७ ) अादि फिल्में बनायीं हैं।    इमरान हाश्मी और विद्या बालन की यह तीसरी फिल्म है जिसमें दोनों एक साथ हैं।  
फिल्म "हमारी अधूरी"  के बारें में कहा जा रहा है कि यह महेश भट्ट के पिता नाना भाई भट्ट और उनकी सौतेली माँ शिरीन मोहम्मद अली  के प्रेम पर आधारित फिल्म है। 

वसुधा प्रसाद ( विद्या बालन ) एक अकेली माँ है जिसकी दुनिया उसके बेटे के इर्द गिर्द ही बस घूमती है। आरव रूपारेल (इमरान हाश्मी ) एक होटल व्यवसायी है जिसके पास प्यार और रिश्तों के लिए 
जरा भी वक्त नही है. वो तो बस दुनिया भर में आलिशान होटल बनाने के सपने देखता है.  आरव और वसुधा की अचानक हुई मुलाक़ात  विद्या को उसके अतीत से बचने के लिए एक जीवन भर का मौका देती है और फिर एक नये  रिश्ते में  बंधने का मौका देती है. आरव और वसुधा दोनों के ही दिल एक-दूसरे के करीब आते हैं और एक दूसरे के प्यार में डूबते हुए  वे एक साथ एक सुन्दर भविष्य का  सपना देखना शुरू करते हैं लेकिन वसुधा  का  अतीत उसे परेशान करने के लिए वापस आता है  यानि उसका पति हरि  (राज कुमार राव ) अपनी हिस्सेदारी का दावा करने के लिए वापस आता है । 

क्या होता है फिर आरव और वसुधा के बीच ? क्या दोनों का रिश्ता खत्म हो जाता है या दोनों फिर एक साथ अपनी जिंदगी शुरू करते हैं। 

सभी गीत  मधुर हैं  फिल्म के , विशेष तौर पर शीर्षक गीत "हमारी अधूरी कहानी " तो श्रोताओं के दिल पर दस्तक देता है। 

Thursday, June 11, 2015

माधुरी पांडे, संतोक सिंह, संजू शर्मा और गीतकार कुमार कोमल नाहटा के बॉलीवुड बिज़नेस शो में पहुंचे अपनी एलबम #रिंग डायमंड दी प्रमोट करने

साउथ एक्ट्रेस माधुरी पांडे, गीतकार कुमार, संगीतकार संतोक सिंह और डांस मास्टर - वीडियो डायरेक्टर संजू शर्मा हिंदी म्यूजिक चैनल इ टी सी के #बॉलीवुड बिज़नेस शो में गये जिसे #कोमल नाहटा एंकर करते हैं। शो में संतोक ने एलबम  #रिंग डायमंड दी के गाने को गाया भी। 

Wednesday, June 10, 2015

साउथ एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार जल्द ही एक नहीं बल्कि चार हिंदी फिल्मो में दिखेंगी।

अनुस्मृति सरकार कई एड फिल्म, कई बंगाली फिल्म और कई तेलगु फिल्म में काम करने के बाद बॉलीवुड में एक नहीं बल्कि चार चार फिल्मो में दिखेंगी। 
अनुस्मृति सरकार ने कई एड किये हैं - जिनमें मारी बिस्कुट, टाइगर बिस्कुट, मान्यवर, रिलायंस आदि मुख्य हैं । इन्होने साउथ में  वंकई फ्राई, सुस्वागतम राजा के अपोजिट, इष्टा सखी अजय के साथ आदि । तेलगु में लेटेस्ट रिलीज़ हुई फिल्म है 'हीरोइन' भारत परेपल्ली द्वारा निर्देशित। अनुस्मृति ने कई बांग्ला फिल्म भी की है जैसे भोरे आलो ,बिक्रम सिंघो। 
अनुस्मृति अब चार हिंदी फिल्म साईन कर चुकीं हैं जिनके नाम हैं - चंद्रकांत की सिक्स एक्स, जाने कैसा ये इश्क़ है. दो फिल्मो का नाम अभी फाइनल नहीं है पर शूटिंग चल रही है। एक फिल्म में रुसलान मुमताज़ और मुग्धा गोडसे हैं और दूसरी में नया हीरो है । अनुस्मृति अपनी इस सफलता से बहुत खुश और संतुष्ट हैं। 


फिल्म हमारी अधूरी कहानी के गीत ये कैसी जगह की गायिका दीपाली साठे

जितनी खूबसूरत वह है उतनी ही खूबसूरत उनकी आवाज़ है। जी हाँ दीपाली साठे सुंदरता के मामले में किसी हीरोइन से कम नहीं है लेकिन जब आप उनकी आवाज़ सुनेंगे तो उनकी बाहरी सुंदरता मधुर आवाज़ के सामने फीकी ही पड़ जायेगी।
 पर दीपाली का कहना है कि उसे सिर्फ गायिका ही बनकर नाम कमाना है। विशेष फिल्म्स की मोहित सूरी निर्देशित नयी फ़िल्म ' हमारी अधूरी कहानी ' में विद्या बालन पर फिल्माया गीत ' ये कैसी जगह ले आये हो तुम' सुनने के बाद श्रोता उनके बारे में जरूर जानना चाहेंगे।
 देवास ( मध्य प्रदेश ) की रहने वाली दीपाली साठे मात्र 3 साल की छोटी 
सी उम्र में गाना शुरू कर दी थी। इनके पापा बैंक में कार्यरत हैं और उन्हें भजन कीर्तन गाने का शौक है, दादी शास्त्रीय संगीत में पारंगत हैं इसलिए घर का माहौल ही संगीत से भरा था। स्कूली शिक्षा ग्रहण करते हुए दीपाली अपनी शिक्षिका श्रीमती गीता दांडेकर से संगीत सीखने लगी उसके बाद ललिता शंकर पंडित से भी विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सन् 2010 में सा रे गा मा पा में हिस्सा लिया और टॉप टेन में चुन ली गयी।इस तरह दीपाली के हौसले बुलंद हो गए फिर अपने पेरेंट्स को मनाकर मुम्बई आ गयी। यहाँ आकर सभी रिकॉर्डिंग स्टूडियो जा जाकर कई संगीतकारों से मिली । स्ट्रगल के दौरान दुविधा में पड़ गयी थी और घर वापस जाने का भी मन हुआ मगर वहाँ के लोगों का सामना करने का ख्याल आते ही हिम्मत नहीं हो पाया । फिर धीरे धीरे कुछ कम्पोजर को इनकी आवाज़ अच्छी लगी और जिंगल्स गाने का मौका मिला उसके बाद टी वी सीरियल जोधा अकबर और मैं लक्ष्मी तेरे आँगन की के अलावा हिंदी फिल्में अंकुर अरोरा मर्डर केस, वार छोड़ ना यार, गैंग्स ऑफ़ घोस्ट और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियाँ में गाना गाने का मौका मिल गया।
 दीपाली बताती है कि संगीतकार मिथुन के पापा नरेश अंकल से मैंने संपर्क किया वे मुझे अंपायर स्टुडिओ में बुलाकर मेरी आवाज़ सुने फिर वह आवाज़ विशेष फिल्म्स पहुँच गयी जिसे मुकेश भट्ट जी और महेश भट्ट साहब ने काफी पसंद किया । उन्होंने मुझे ऑफिस बुलाया फिर  हमारी अधूरी कहानी का गाना ' ये कैसी जगह ले आये हो तुम' मुझे मिला और साथ में चेक भी।
 दीपाली ने राजस्थानी वीणा कैसेट्स की 25 एलबम में गाया है और बंगाली, मलयाली, कन्नड़ मराठी भाषा में भी इनकी आवाज़ रिकॉर्ड हो चुका है। हाल ही में एक नई मराठी फ़िल्म 'यस आई कैन' में दीपाली ने  अरजीत सिंह के साथ गाना गाया  है।
 दीपाली अब तक यू एस ए , पोलैंड, दुबई सहित कई देशों में सिंगिंग शो कर चुकी है। इन्हें गाने के अलावा खाना पीना घूमना फिरना और शॉपिंग करना बहुत पसंद है।

Sunday, June 7, 2015

शबाब साबरी, दीपाली साठे, स्वाति शर्मा और डी जे रिंक वाटर किंगडम के १७वीं एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए आये


 वाटर किंगडम ने १७ साल पूरे किये। इसका सेलिब्रेशन करने के लिए कई हफ़्तों डी जे वॉर किया जिसमे जाने - माने डी जे ने हिस्सा लिया। डी जे रिंक को फाइनल में बुलाया गया। गायक शबाब साबरी ने सुपरहिट गीतों के मेडले गाकर लोगों का खूब मनोरंजन किया। बाद में दीपाली साठे ने अपना फिल्म "हमारी अधूरी कहानी" का गीत "ये किस जगह" गाया और फिर स्वाति शर्मा ने #तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का सुपरहिट गीत #बन्नो तेरा स्वेगर गाकर लोगों को नचाया। एक्ट्रेस एकता जैन भी इस इवेंट में शामिल हुई


। 

Saturday, June 6, 2015

पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने पर्यावरण दिवस पर कार्बन हिंदी फिल्म का पोस्टर लांच किया



डॉक्टर मृणालिनी पाटिल जिन्होंने हिंदी और कई मराठी फ़िल्में बनाई हैं, अब वो प्रदूषण पर #कार्बन नाम की फिल्म लेकर आ रहीं हैं। पर्यावरण दिवस पर इस फिल्म का पहला पोस्टर #पर्यावरण मंत्री #रामदास कदम ने यशवंत रॉव चौहान हॉल में किया। अमिताभ दयाल इस फिल्म के हीरो भी आये इवेंट में। इस फिल्म को जुलाई में रिलीज़ किया जायेगा। 

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...