धीरज कुमार के धारावाहिक सिंघासन बतीसी की नई कहानी है आत्मविश्वास
धीरज कुमार जो धारावाहिक सिंघासन बतीसी क्रिएटिव आई के बैनर तले बना रहे हैं बहुत खुश हैं क्योंकि धारावाहिक सोनी पल चैनल पर नंबर वन है। धारावाहिक की नई कहानी है 'आत्मविश्वास' जिसमे राजा भोज और महाराज विक्रमादित्य अपने आत्मविश्वास के लिए क्या - क्या करते हैं। धारावाहिक के रिस्पांस से धीरज कुमार संतुष्ट हैं और नई - नई चीज़ें लाते रहते हैं धारावाहिक में।
No comments:
Post a Comment