.jpg)
अभिषेक बच्चन जो एक वरिष्ठ पत्रकार हैं पिछले २५ साल से अचीवर्स अवार्ड करते आ रहे हैं और इस साल भी मुंबई में ९ जनवरी को अँधेरी में अवार्ड करेंगे। इस अवार्ड फंक्शन में धीरज कुमार, टीना घई, सुनील पाल, राजीव निगम, ज़रीना वहाब, रश्मि देसाई, राजीव रुइया, टीना दत्ता, आश्का गोराडिया और योगेश लखानी को सम्मानित किया जायेगा। ये पहला ऐसा अवार्ड है जहाँ फिल्म जगत के अलावा, आर्ट, सोशल, हॉस्पिटैलिटी बाकि क्षेत्र में भी लोगों को भी सम्मानित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment