परिक्षित साहनी फिल्म "पी के" के बाद अब 'प्रकृति' धारावाहिक में नज़र आएंगे जिसे उनकी कंपनी बलराज साहनी प्रोडक्शंस बना रही है। धारावाहिक को संजीव चढ्ढा निर्देशित कर रहे हैं। इस धारावाहिक में एक लड़की शीतल फॉरेस्ट ऑफिसर बनकर पर्यावरण और प्रकृति की रक्षा करती है।
ये कहानी प्रकृति के प्यार, जज़्बात, सुख और संघर्ष की कहानी है। एक लड़की होते हुए भी वो फारेस्ट अफसर का काम करती है और किस तरह तरह की मुसीबतों को झेलती है।
धारावाहिक प्रकृति में जहाँ पर्यावरण की इम्पोर्टेंस है वहीँ ड्रामा भी है ,रोमांस भी है ,इमोशंस भी हैं और सस्पेंस भी है। इस धारावाहिक में परिक्षित साहनी, निमए बाली, अमित बहल, शितल मौलिक, सन्देश नायक,समृद्धि चढ्ढा और कई कलाकार काम कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment