Friday, January 30, 2015
फ़िल्मी सितारे हॉलीवुड फिल्म फॉक्सकॉचेर देखने जुहू के पी वी आर आये
पी वी आर पिक्चर्स ने हॉलीवुड फिल्म फॉक्सकॉचर्स का प्रीमियर जुहू के पी वी आर सिनेमा में रखा जहाँ गिरीश वानखेड़े ने सभी मेहमानो का स्वागत किया और ख्याल रखा। आदित्य और पूजा सबसे पहले फिल्म देखने पहुंचे थे। बाद में ब्राईट के योगेश लखानी, मरिसा वर्मा और सेजल मंडविया के साथ आये।
अन्य मेहमान जो फिल्म देखने आये उनमे थे मुरली शर्मा, एकता जैन, मधुश्री, नविन प्रभाकर, रजत कपूर, आमीर अली, कृष्णा हेगड़े, युविका चौधरी, दिव्या दत्ता, शरबानी मुखर्जी और कई लोग. फिल्म का पांच कैटेगरीज में नॉमिनेशन हो चूका हैं अकादमी अवार्ड्स के लिए।
हिंदी फिल्म -- खामोशियाँ
रिलीज़ -- ३० जनवरी
बैनर -- विशेष फिल्म्स
निर्माता -- महेश भट्ट और मुकेश भट्ट
निर्देशक -- करन दर्रा
लेखक --- विक्रम भट्ट
कलाकार --- गुरमीत चौधरी, अली फ़ज़ल और सपना पब्बी
संगीत - अंकित तिवारी, जीत गांगुली , बॉबी इमरान ,नावेद ज़फर
गीतकार -- रश्मि सिंह , सैयद कादरी, अभेन्द्र कुमार उपाध्याय ,
गायक और गायिका -- अरिजीत सिंह , पलक मुछाल , नावेद ज़फर ,प्रकीर्ति कक्कड़ , अनुपम आमोद , इमरान अली।
अपनी पिछली फिल्मों की तरह इस बार भी भट्ट कैंप अपनी नई फिल्म "खामोशियाँ" को लेकर चर्चा में हैं। इस बार भी उनकी इस फिल्म में कलाकार हैं लेकिन स्टार नही हैं. गुरमीत चौधरी ने कई टी वी धारावाहिकों में काम किया जिनमें "रामायण , गीत , पुनर विवाह और डांस रियल्टी शो झलक दिख ला जा , नच बलिए और खतरों के खिलाडी आदि , लेकिन "खामोशियाँ " उनकी पहली ही फिल्म है।
इसी तरह लखनऊ , उत्तर प्रदेश के अली फैज़ल ने शुरुआत में कई टी वी के विज्ञापनों में काम किया । जिनमें पिज़्ज़ा हट , एल आई सी , स्लाइस , युनियन बैंक ऑफ़ इं डया आदि मुख्य हैं। इसके बाद थ ्री इडियट्स, ऑलवेज कभी कभी , फ ुकरे, बात बन गयी , बॉबी जासूस और सोनाली केबल जैसी फिल्मों में काम किया है।
सपना पब्बी ने इससे पहले अनिल कपूर के लोकप्रिय धारावाहिक "२४ " में उनकी बेटी का किरदार अभिनीत किया था। इसके अलावा "घर आ जा परदेसी ' नाम के धारावाहिक में भी काम किया था। "सत्रह को शादी है" फिल्म में काम किया , इस फिल्म का तो नाम शायद ही किसी ने सुना होगा तो इस तरह से सपना की भी यह पहली ही फिल्म कही जा सकती है.
फिल्म को लिखा है विक्रम भट्ट ने , जिनका प्रिय विषय है हॉरर और रोमांस। इस फिल्म के बारें में उनका कहना है यह फिल्म "खामोशियाँ " को मैं हॉन्टेड -२ कह सकता हूँ।
भट्ट कैंप की फिल्मों में फिल्म का विषय बहुत बोल्ड और गीत - संगीत बहुत बेहद कर्ण प्रिय होता है इस फिल्म के साथ भी कुछ ऐसा ही है. महेश भट्ट अपनी इस फिल्म बारें में हैं. दर्शक को पसंद आती हैं ऐसी फ़िल्में और ट्रेड लिए भी अच्छी मानी जाती है.
निर्देशक कारन दर्रा पहले मोहित सूरी के सहायक के रूप में काम कर चुके हैं। इस फिल्म ही वो स्वतंत्र निर्देशक के रूप में पहचाने जाने लगेगें।
फिल्म ' खामोशियाँ' के बारें में कहा जा रहा है कि यह फिल्म दूसरी "राज़ " कही जा सकती है। क्योंकि इसमें त्रिकोणीय प्रेम कहानी है.
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है ---
युवा उपन्यासकार कबीर (अली फजल)एक असफल लेखक है वो खुद को जानने और एक किताब लिखने के इरादे से एक हिल स्टेशन में जाता है। एक गेस्ट हाउस को ढूँढ़ते वक्त कबीर की मुलाकात मीरा ( सपना पब्बी ) से होती है। मीरा बहुत ही खूबसूरत है ,उसकी ख़ूबसूरती की ओर कबीर आकर्षित होता है. वह उसके जानलेवा अंदाज पर फिदा हो जाता है। पर मीरा की शादी एक पेपर मिल के मालिक अमीर जयदेव (गुरमीत) से हो चुकी है। जयदेव देखने में तो बेहद आकर्षक है लेकिन अपनी पत्नी मीरा से उसका व्यवहार बिलकुल एक राक्षस की तरह ही होता है। कबीर , मीरा और उसके पति जयदेव के बारें में सुनी हुई सब बातों के बारें में गंभीरता से सोचता है और हक़ीक़त क्या है ? पता लगाने की कोशिश करता है। कबीर जितना भी मीरा के बारें में सच्चाई जानने की कोशिश करता है उतना ही वो उसमें उलझता जाता है।
क्या कबीर, मीरा और जयदेव के रहस्य को सुलझा पाता है ? या खुद को इनके जाल में फंसा हुआ पाता है ?
फिल्म के गीत हिट हो चुके हैं ---शीर्षक गीत "खामोशियाँ ", तू हर लम्हा , बातें ये कभी न , भीग लूँ आदि
Wednesday, January 28, 2015
उत्तराखंड में टैक्स फ्री हुई फिल्म चल गुरु हो जा हो शुरू
सिनेमाघरों में 30 जनवरी को रिलीज़ हो रही है फिल्म "चल गुरु हो जा हो शुरू ". रिलीज़ होने से पहले ही यह फिल्म उत्तराखण्ड में टैक्स फ्री हो गयी है. यह फिल्म बाबाओं के पाखण्ड को उजागर करेगी। हिमालयन ड्रीम्स के बैनर में बनी इस फिल्म को उत्तराखण्ड के मुख्य मंत्री हरीश रावत ने भी देखा और प्रशंसा भी की. उन्होंने सारी यूनिट व सभी कलाकारों के अभिनय की भी प्रशंसा की। इससे पहले राजधानी दिल्ली में इस फिल्म की लांचिंग पार्टी की गयी ,जिसमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज के सामाजिक दौर में इस तरह की फिल्में काफी महत्वपूर्ण हैं। राजधानी दिल्ली में ही कत्थक सम्राट बिरजू महाराज ने भी इस फिल्म को देखा और प्रशंसा की।
इस फिल्म के निर्देशक हैं मनोज शर्मा व फिल्म के मुख्य कलाकार हेमंत पांडे, टिकू तलसानिया, बिजेन्द्र काला आदि
फिल्म निर्मात्री जेना को मदद की जरुरत
अभिनेता अरुणोदय सिंह के अभी तक
किये अभिनय की सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'एक बुरा आदमी' निर्माता सुरेन्द्र राजीव के
अचानक देहान्त से अटक गई हैं। सुरेन्द्र 'एक बुरा आदमी' की रिलीज़ की पूरी तैयारी
कर चुके थे पर अचानक उनके जाने से फिलीपींस की रहने वाली उनकी पत्नी
जेना मस्तूरा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं ।
सुभाष घई के कॉलेज विस्सलिंग वुड से
फ़िल्म मेकिंग का कोर्स करने वाली जेना फिल्म उधोग से गुजारिश कर रही
हैं कि कोई कॉरपोरेट हाउस या व्यक्ति उनकी फिल्म रिलीज़ करने में
उनकी मदद करे। उनका कहना हैं कि फिल्म बेहतरीन बनी है बस जरुरत हैं ढंग
से रिलीज़ करने की, इसके लिये वो फिल्म दिखाने को भी तैयार है, उन्हें भरोसा है कि
फ़िल्म देखने के बाद कोई भी कॉरपोरेट हाउस या डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म को रिलीज़ करने
को तैयार हो जायेगा। जेना को यकीन हैं कि फ़िल्म उधोग उनकी मदद के लिये अवश्य आगे
आयेगा ।
फिलिंड मोशन पिक्चर्स प्रा लि
के बैनर में निर्मित "एक बुरा आदमी" उत्तर प्रदेश की राजनीति पर
आधारित है। निर्देशक इशराक शाह की यह पहली फिल्म हैं वह
गुलज़ार साहेब के सहायक रहे हैं
सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में "ये साली जिन्दगी"
से चर्चा में आये अरुणोदय सिंह,किट्टू गिडवानी, यशपाल शर्मा, रघुवीर यादव जैसे
कलाकारों ने अभिनय किया है. इसके अलावा एक नयी अभिनेत्री अंगीरा
धर भी इस फिल्म से अपना अभिनय कैरियर आरम्भ कर रही हैं.संगीत है तोची रैना का.
फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड अलाइड मजदूर यूनियन को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी
२०,००० सदस्यों के साथ फिल्म स्टूडियो सेटिंग और एलाइड मजदूर यूनियन ने अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वार्षिक समारोह मनाया। इस अवसर पर संघ के सचिव गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि ,"हम शीघ्र ही सभी यूनियन के सदस्यों के लिए विशेष रूप से चिकित्सा वैन उपलब्ध कराने जा रहे है. जिससे आपातकालीन स्थिति में आसानी से निपटा जा सकता है। इसके साथ ही यूनियन के सदस्यों का बीमा भी कराया जाएगा। जिसके प्रीमियम का भुगतान भी यूनियन ही करेगी। "
इस अवसर पर यूनियन के नव नियुक्त अध्यक्ष राम कदम भी उपस्थित थे। राम कदम भाजपा पार्टी के सदस्य हैं जो की घाटकोपर से विधायक हैं। उन्होंने कहा, "हमारी पूरी कोशिश रहेगी है कि हम सभी एक जुट हो . उन्होंने यह भी कहा कि, फिल्म सिटी के आस -पास बहुत सारी खाली जमीन है। मैं हमारे आदरणीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करूँगा कि इस जमीन पर फिल्म मजदूरों के लिए अपार्टमेंट बनाये। इसके साथ ही मजदूर भी फिल्म निर्माताओं से अपना वेतन और सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिये कहें । इस अवसर कई अतिथि भी उपस्थित थे.
Subscribe to:
Posts (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत कुट ...
-
योगेश लखानी ने इस साल अपने जन्मदिन पर एक नहीं बल्कि दस केक काटे। सुबह से लोगों ने उन्हें बधाई दी और रात तक अलग - अलग जगह पर उन्होंने केक...