
अभी तक नकाश ने चाहे वो हिंदी फिल्मों के
गीत हो या बंगाली फिल्मों के सभी में धतिंग नाच और गन्दी बात जैसे मस्ती और छेडछाड
से भरपूर गीतों को गाया है जबकि यह गीत “दिल है बेक़सूर” उन्होंने बिलकुल
ही नये अंदाज़ में गाया है. संगीतकार ए आर रहमान ने नकाश की काबिलियत को पहचान कर
उनसे यह सॉफ्ट नम्बर गवाया है. जिस खूबसूरती से नकाश ने उन मस्ती भरे गीतों को
गाया था उसी ख़ूबसूरती के साथ उन्होंने इस रोमांटिक गीत को गाया है.
अपने इस गीत से खुद नकाश भी बेहद खुश हैं
वो कहते हैं,’रहमान सर मेरे आदर्श हैं उनके साथ काम करना हमेशा मेरी पहली पसन्द
रहा है उनके निर्देशन में इस गीत को गाकर मैं कह सकता हूँ कि मेरा एक सपना पूरा हो
गया.’
इससे पहले नकाश ने आर राजकुमार, फटा
पोस्टर निकला हीरो, कॉकटेल, दिल्ली ६, एजेंट विनोद, रॉक स्टार, जब तक हैं जां, रांझना, ये जवानी है दीवानी और बर्फी आदि फिल्मों के साथ - साथ बंगाली फिल्मों
में गीतों को गाया है और मराठी फिल्मों में संगीत भी दिया है.
No comments:
Post a Comment