संगीत की नक़ल वैसे तों कोई भी नयी बात नही है. काफी पहले से
यह हमारी हिंदी फिल्मों में होता आया है लेकिन अगर आप किसी का संगीत अपनी फिल्म
में लेते हैं तों कम से कम उसका आभार तो प्रकट कर सकते हैं. लेकिन क्यों लोग दूसरे
किसी के मेहनत से तैयार किये गए संगीत को अपना नाम देते हैं और फिर हिचकते हैं
उसका आभार देने में भी
जल्दी ही रिलीज़ होने
वाली फिल्म है निर्देशक साजिद खान की “हमशक्ल”. इस फिल्म का एक गाना ‘कॉलर ट्यून’ श्रोताओ में ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है. इस
फिल्म में संगीत दिया है हिमेश रेशमिया ने, जबकि इसी गीत की मिलती जुलती धुन का
गीत” सोनिये तू” है. जनवरी २०१२ में रिलीज़ हुई बंगाली फिल्म “खोकाबाबू” के इस गीत में
संगीत दिया है संगीतकार ऋषि चंदा का.
हू ब हू संगीत है ‘सोनिये तू’ गीत का यह दावा है संगीतकार
ऋषि चंदा का
दोंनो गीतों के लिंक्स आपके सामने आप सुनिए और बताइए की
क्या सच में ऐसा है .
क्या लोकप्रिय गीत कॉलर ट्यून का संगीत नकल है ?
No comments:
Post a Comment