पहली रैप गायिका हार्ड कौर हमेशा कुछ न कुछ नया करती हैं जो कुछ भी देश या
विदेश में हो रहा हो उसका असर उन पर जरूर होता है. जैसे कि पिछले दिनों जब देश में
राजनैतिक माहौल गर्म था तो उन्होंने वोटर को जगाने के लिए “करले तू वोटिंग” गाना बनाया था. अब इस समय
जबकि पूरे विश्व पर फीफा वर्ल्ड कप का
नशा छाया हुआ है तो हार्ड कैसे पीछे रहती उन्होंने भी एक गाना बना दिया “गोल मार गोल मार”. इस गीत में खिलाडीयों का
उत्साह बढाते हुए वो गाती हैं “गोल मार गोल मार” इस गीत में उन्होंने पूरे भारत को
शामिल कर लिया है यानि कि उन्होंने इस गीत को
हिंदी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली और
दक्षिण की भाषा में गाया है. इसे लिखा और संगीतबद्ध भी हार्ड कौर ने ही किया है.
.jpg)
इस गीत का विडियो भी बन रहा है जोकि जल्दी ही रिलीज़ होगा.
No comments:
Post a Comment