Wednesday, June 18, 2014

संचिति सकट ने १३ साल की उम्र में पहला आइटम गीत मराठी फ़िल्म गहन के लिए गाया


संचिति सकट आजकल बहुत खुश है क्यूंकि १३ साल में ही उसे कई गाने मिल रहे हैं गाने के लिए। हाल ही में संचिति ने स्वरुप भालवंकर के लिए मराठी फ़िल्म गहन में आइटम गीत गाया। स्वरुप ने बताया की फ़िल्म की हीरोइन १७ साल की थी इसलिए हमें अलग आवाज़ की ज़रूरत थी और जब मैंने संचिति की आवाज़ सुनी तो मैंने उसे गाने के लिए बुला लिया। फिल्म के निर्माता हैं वसंत दीनानाथ महस्कर और लक्ष्मण बर्षा घरत और निर्देशक हैं मंदार गैधानी और कहानी लिखी है प्रेमानंद गज्वी ने। फिल्म श्री दक्षायणी चित्र और विथाइ प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है।

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...