Tuesday, June 17, 2014

क्यों देखे साजिद खान की फिल्म 'हमशक्ल'

साजिद खान की  इस  हास्य फिल्म “हमशक्ल” से पहले भी दो फ़िल्में इसी नाम की आ चुकी हैं एक १९७४ में जिसमें राजेश खन्ना नायक और तनुजा थे और दूसरी फिल्म हमशक्ल १९९२ में आयी थी जिसमें विनोद खन्ना और मीनाक्षी शेषाद्री थे. यानि कि साज़िद खान की 'हमशक्ल' तीसरी फिल्म है. 


क्यों देखे यह फिल्म --- अगर आप साज़िद खान के प्रशंसक हैं उनकी फ़िल्में देखना पसंद करते हैं हालांकि उनकी पिछली फिल्म " हिम्मतवाला" ने बॉक्स ऑफिस पर पानी भी नही माँगा लेकिन उससे पहले आयी "हाउसफुल" सीरीज़ की दोनों फिल्मे सफल रही थी. 

इस फिल्म में ३ नायक हैं जो की तीन - तीन चरित्र अभिनीत कर रहे हैं। तीन नायिकाएं भी हैं फिल्म में। तो फिल्म देखने में थोड़ा कन्फ्यूज़न तो होगा ही शायद दर्शको को हंसाने में भी साज़िद को कामयाबी मिले। 
सैफ अली, रितेश देशमुख और राम कपूर लड़कियों के गेटअप में भी आपको दिखाई देंगे। 

'हिम्मतवाला' बनाते समय शायद वो ओवर कॉन्फिडेंस के शिकार हो गए थे. यह उन्होंने खुद माना है तो हो सकता है यह फिल्म उन्होंने अच्छी ही बनाई हो। 
संगीत भी ठीक ठाक है।       

No comments:

Post a Comment

मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है

  कल  मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...