Thursday, September 5, 2019

कहानी -- हिंदी फिल्म -- छिछोरे

कहानी -- हिंदी फिल्म -- छिछोरे 
रिलीज़ -- ६ सितम्बर 
बैनर --  फॉक्स स्टार स्टुडियोज , नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट
निर्माता -- फॉक्स स्टार स्टुडियोज , साजिद नाडियाडवाला 
निर्देशक -- नितेश तिवारी 
लेखक -- नितेश तिवारी, पीयूष गुप्ता, निखिल मल्होत्रा
कलाकार -- सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा      
, प्रतीक बब्बर,ताहिर राज भसीन, तुषार पांडेय   
, नवीन पॉलीशेट्टी ,नलनीश नील , सहर्ष शुक्ला 
संगीत -- प्रीतम 
गीत -- अमिताभ भट्टाचार्य 
आवाज़ -- नकाश अज़ीज़, देव नेगी ,तुषार जोशी , अंतरा मित्रा,अमित मिश्रा ,श्रीराम चंद्र, अमिताभ भट्टाचार्य    

लेखक और निर्देशक नितेश तिवारी ने अब तक चिल्लर पार्टी ( २०११ ) भूतनाथ रिटर्न्स ( २०१४ ) दंगल ( २०१६ ) आदि फिल्मों के साथ कई अन्य फिल्मों में संवाद , पठकथा और कहानी लिखी है।  टी वी  से बड़े परदे की ओर रुख करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  ने फिल्मों में अपनी शुरुआत अभिषेक कपूर की फिल्म "काई पो चे " से ही की थी। इसके बाद इन्होंने शुद्ध देसी रोमांस, पी के, डिटेक्टटिव व्योमकेश बक्शी, एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी ,राब्ता, केदारनाथ आदि फ़िल्में की हैं। श्रद्धा ने आशिकी - २ , एक विलेन ,ए  बी सी -२ , हॉफ गर्ल फ्रेंड, रॉक ऑन - २ ,बाग़ी , स्त्री , बत्ती गुल मीटर चालू, साहो  आदि फिल्मों में काम किया है।   
फिल्म 'छिछोरे' की कहानी घूमती है कालेज के  ७ दोस्तों के एक ग्रुप के इर्द गिर्द। ये दोस्त अन्नी ( सुशांत सिंह राजपूत ) माया ( श्रद्धा कपूर ) सेक्सा ( वरुण शर्मा )डेरेक ( ताहिर राज़ भसीन ) मम्मी ( तुषार पांडेय )  
एसिड ( नवीन पॉलीशेट्टी)   बेवड़ा ( सहर्ष शुक्ला ) आदि हैं जो कालेज में पढ़ते हुए एक दूसरे के साथ शरारत तो करते हैं ही साथ में एक दूसरे के सुख और दुःख में साथ भी देते हैं। ये सभी दोस्त कालेज से निकल अपनी - अपनी जिंदगियों में व्यस्त हो जाते  हैं लेकिन एक बार फिर ये सारे दोस्त एक दूसरे से मिलते हैं जब अन्नी और माया के बेटा अस्पताल में भर्ती होता है।  

कैसे ये सारे कालेज के दोस्त अन्नी और माया के बेटे की जिंदगी बचाते हैं ?
यही फिल्म में दिखाया गया है।  

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...