Thursday, December 20, 2018

कहानी -- हिंदी फिल्म -- ज़ीरो

कहानी -- हिंदी फिल्म -- ज़ीरो 
रिलीज़ -- २१ दिसंबर 
बैनर -- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कलर येलो प्रॉडक्शन्स 
निर्माता -- गौरी खान 
निर्देशक -- आनंद एल राय 
लेखक -- हिमांशु शर्मा 
कलाकार -- शाहरुख़ खान,अनुष्का शर्मा,कैटरीना कैफ़,तिग्मांशु धूलिया, अभय देओल    
संगीत -- अजय - अतुल 
गीत -- इरशाद क़ामिल, मयूर पुरी और वायु 
आवाज़ -- सुखविंदर सिंह, श्रेया घोषाल,दिव्या कुमार   नेहा भसीन, अभय जोधपुरकर   

 कम्प्यूटर में इंजीनियरनिंग करने के बाद निर्माता - निर्देशक आनंद एल राय ने अपने भाई रवि राय के साथ टी वी धारावाहिकों में बतौर सहायक काम किया। इसके बाद कुछ शो आनंद ने स्वतंत्र रूप से भी बनाये।  आनंद ने अपने कदम बड़े परदे की ओर बढ़ाये  २०११ में अपनी पहली फिल्म "तनु वेड्स मनु " के साथ .  इसके बाद २०१३ में रांझणा २०१५ में तनु वेड्स मनु रिटर्न्स आदि फ़िल्में निर्देशित की और एक निर्माता  के रूप में इन्होने निल बटे सन्नाटा,हैप्पी भाग जायेगी , शुभ मंगल सावधान,मुक्काबाज , हैप्पी फिर भाग जायेगी, मनमर्ज़ियाँ तुम्बाद आदि फ़िल्में निर्मित की।  अनुष्का शर्मा ने अनेकों फिल्मों में अभिनय किया है जिनमें रब ने बना दी जोड़ी ,बैंड बाजा बारात , लेडीज वर्सेज रिकी बहल ,पटियाला हॉउस, जब तक हैं जान , जब हैरी मेट सेज़ल , पी के , ऐ दिल है मुश्किल, दिल धड़कने दो, सुई धागा आदि  मुख्य हैं। अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान ने अब तक ३  फिल्मों में साथ काम किया है.अनुष्का ने फिल्मों में अपनी शुरुआत ही किंग खान के साथ फिल्म "रब ने बना दी जोड़ी " से की।  इसी तरह कैटरीना कैफ़ की भी शाहरुख खान की साथ "जीरो " दूसरी फिल्म है।  इससे पहले इन दोनों ने "जब तक है जान " में साथ में काम किया था।  अनुष्का और कैटरीना दोनों की भी यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्म "जब तक है जान " में एक साथ दिखाई दी थी। कैटरीना की पिछली फिल्म थी "ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान" ।  शाहरुख़ खान की पिछली  फिल्म "जब हैरी मेट सेज़ल " थी । जो कि बुरी तरह असफल हुई थी तो उन्हें इंतज़ार है एक सफल फिल्म का। फिल्म में जो अभिनेता - अभिनेत्री अतिथि कलाकार के रूप में  दिखाई देंगे उनमें श्रीदेवी, सलमान खान , रानी मुखर्जी,काजोल , करिश्मा कपूर,जूही चावला, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट,गणेश आचार्य और रेमो डिसूज़ा आदि प्रमुख हैं।   

रोमांस और ड्रामे से भरपूर इस फिल्म की कहानी है मेरठ के रहने वाले बऊआ सिंह ( शाहरुख़ खान ) की। बऊआ सिंह जो कि शारीरिक रूप से तो बौना है लेकिन उसके सपने बहुत बड़े हैं. बऊआ सिंह शादी करना चाहता है लेकिन उसके बौनेपन को देखते हुए उसकी शादी के रास्ते में रुकवटें आ रही हैं। बहुत परेशान होने के बाद एक मैट्रीमॉनियल एजेंसी के माध्यम से उसकी मुलाकात नासा की एक वैज्ञानिक आफ़िया भिंडर से होती है जिसे सिरिब्रल पेल्सी नामक बीमारी है।  हालाँकि बऊआ सिंह  के रिश्ते सुपर स्टार बबिता कुमारी (कैटरीना खान ) से भी रह चुके हैं। 

क्या बऊआ आफ़िया से शादी किसी ख़ास मकसद से करता है ?  बऊआ की शादी का बबिता कुमारी पर क्या प्रभाव होता है ? बबिता, बऊआ और आफ़िया के प्रेम त्रिकोण का क्या अंजाम होता है ? यही सब फिल्म में दिखाया गया है  

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...