Friday, May 4, 2018

संदीप मारवाह को दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित

प्रसिद्ध फिल्म व टेलीविजन व्यक्तित्व संदीप मारवाह  को ५ विश्व रिकॉर्ड के साथसिनेमा में अपने बहुमूल्य योगदान के लिए मुंबई में चित्रकूट ग्राउंड्स पर सबसे प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन पुरस्कार से सम्मानित किया।
विश्व में सबसे तेज़ी से बढ़ रही नोएडा फिल्मसिटी के संदीप मारवा संस्थापक रहे हैं। यह १०० एकड़ का परिसर है, जिसमें ७५  एकड़ का आउटडोर, २५ एकड़ का इनडोर१६ स्टूडियो३५० चैनल्स १६२ देशों से २४ × प्रसारित किए जा रहे हैं१७००० मीडिया कर्मी फिल्मसिटी में काम कर रहे हैं और इसका प्रभाव यह है कि फिल्मसिटी में डेढ़ लाख लोग अपनी रोटी कमा रहे हैं।
उत्तर भारत के संदीप मारवाह  पहले प्रोफेशनली मारवाह  स्टूडियो के संस्थापक है और ५० से अधिक चैनलों के लिए ४५०० से अधिक टेलीविजन प्रोगाम, १५० फिचर फिल्में, ५००० ट्रेनिंग फिल्में और १९९१ से भारत में अधिकांश चैनलों के लिए कार्यक्रम बना रहे हैं।
एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न के संदीप मारवाह  संस्थापक डायरेक्टर है और यह देश का पहला प्राइवेट फिल्म स्कूल हैं और १९९३ से १२० देशों के १२००० मिडिया कर्मी को प्रशिक्षित किया है। अब एएएफटी दुनिया के पहले १० सर्वश्रेष्ठ फिल्म स्कूलों में से एक है।
विश्व में सबसे ज्यादा शॉर्ट फिल्मों के निर्माता संदीप मारवाह  हैं। उन्हें दस हजार से ज्यादा फिल्मों से १०० देशों में से २३०० शॉर्ट फिल्म्स शूट करने का मौका मिला। अधिकांश फिल्में सामाजिक मुद्दे, डाक्यूमेंट्ररीज और थीम-बेस फिक्शन पर आधारित थी।
संदीप मारवाह  ने एंटरटेन्टमेंट इंडस्ट्री के १० सर्वश्रेष्ठ फेस्टिवल डिजाइन किए है, जैसे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवलग्लोबल फेस्टिवल ऑफ जर्नलिज्मग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवलग्लोबल फैशन वीकएएएफटी फेस्टिवल ऑफ शॉर्ट डिजिटल फिल्म्स। उन्होंने फिल्म टूरिज्म को शब्दकोष में दिया है और अब तक नोएडा फिल्मसिटी में २ मिलियन लोगों को आकर्षित किया।
मारवाह  स्टूडियो के अध्यक्ष संदीप मारवाह 

ने कहा  कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के बाद मुझ में नई ऊर्जा जागृत हुई है और भारतीय सिनेमा के पिता के नाम का पुरस्कार मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
अंतर्राष्ट्रीय चैंबर ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अध्यक्ष संदीप मारवा को अधिकांश फिल्ममेकर्स, टेलीविजन और मीडियों के लोगों ने बढाई दी।

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...