Friday, May 11, 2018

कहानी -- हिंदी फिल्म --- राज़ी

कहानी -- हिंदी फिल्म --- राज़ी 
रिलीज़ --- ११ मई 
बैनर -- जँगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस 
निर्माता -- विनीत जैन, करन जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्वा मेहता  
निर्देशक -- मेघना गुलज़ार 
स्क्रीन प्ले -- भवानी अय्यर 
लेखक हरिंदर सिक्का के उपन्यास "कॉलिंग सहमत" पर आधारित 
कलाकार --- आलिया भट्ट, विकी कौशल, रजित कपूर, सोनी राज़दान,अमृता खानविलकर 
संगीत -- शंकर अहसान लॉय। 
गीत -- गुलज़ार 
आवाज़ -- अरिजीत सिंह,शंकर महादेवन, हर्षदीप कौर,सुनिधि चौहान, विभा सर्राफ।         

निर्देशिका मेघना गुलज़ार ने २००२ में फिल्म " फ़िलहाल " से फ़िल्मी सफर शुरू किया। इसके बाद २००७ में जस्ट मैरिड और इसके सात साल बाद २०१५ में झकझोर देने वाली सच्ची घटना पर आधारित फिल्म "तलवार " बनाई।  अभिनेत्री आलिया भट्ट ने करन जौहर की फिल्म "स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर " से अपनी शुरुआत करके २०१४ में हाईवे, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियाँ , २ स्टेट्स २०१५ में शानदार २०१६ में  कपूर एंड सन्स ,उड़ता पंजाब,डियर जिंदगी,२०१७ में बद्रीनाथ की  दुल्हनियाँ आदि फिल्मों में काम किया है। फिल्म "मसान " से लोकप्रिय हुए अभिनेता विक्की कौशल ने लव शव ते चिकन खुराना, बॉम्बे वेलवेट, जुबान, रमन राघव आदि फिल्मों में अभिनय किया है।      

लेखक हरिंदर सिक्का के उपन्यास "कॉलिंग सहमत" पर आधारित फिल्म "राज़ी " सच्ची घटना से प्रेरित है। कहानी है एक आम कश्मीरी युवती सहमत (आलिया भट्ट ) की। सन १९७१ में सहमत के पिता हिदायत ( रजित कपूर ) सहमत की शादी पाकिस्तानी सेना के अधिकारी इक़बाल ( विकी कौशल ) से इसीलिये करते हैंं  जिससे वो पाकिस्तान जाकर भारत के लिए जासूसी करे और पाकिस्तान सेना की हर जानकारी भारत को देती रहे. पाकिस्तान भेजने से पहले सहमत को बाकयदा जासूसी की सारी ट्रेनिंग भी दी जाती है। जिससे वो पाकिस्तान में पकड़ी न सके और अपने काम को अच्छे से अंजाम दे सके।  

पाकिस्तान में रहते हुए अपने देश भारत के लिए जासूसी करते हुए सहमत को किन - किन परेशानियों से जूझना पड़ता है ? कैसे वो अपनी जान जोखिम में डाल कर भारत को सारी जानकारी मुहैया कराती है ? यही इस फिल्म में दिखाया गया है 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...