Sunday, September 27, 2015

संचिति सकट ने अपनी पहली रिकॉर्डिंग के पैसे नाना पाटेकर के नाम फाउंडेशन को दिए ताकि किसी किसान को मदद मिल सके

Displaying ekta jain,sanchiti sakat & nana patekar.jpgDisplaying ekta jain,nana patekar & sanchiti sakat.jpgसंचिति सकट जो सिर्फ १५ साल की है और सात भाषा में गाने गाती है ,जब उन्हें पेपर और टीवी के माध्यम से विदर्भ और मराठवाड़ा के अकाल के बारे में और वहां के किसान के ग़रीबी और आत्महत्या के बारे पता चला तो वो रोने लगी और अपने परिवार के साथ नाना पाटेकर को जाकर मिली और उन्हें अपनी पहली रिकॉर्डिंग का कमाया हुआ चेक उनके नाम फाउंडेशन को दिया और कहा की इन थोड़े से पैसे से किसी किसान की थोड़ी मदद हो जाएगी. 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...