खासदार कपिल पाटिल पिछले दस साल से सोशल इवेंट का आयोजन करते आ रहे हैं. इस साल भिवंडी में भव्य दही हांड़ी का आयोजन किया जिसकी इनाम राशि ३३ लाख रखी। इस इवेंट में सबसे पहले दिपक बलराज विज और किशोरी सहाने आये। बाद में सिंगर्स शबाब साबरी, टीना घई, संचिति सकट और तारिका भाटिया ने लोगों को खूब नचाया। कलाकारों में ज़रीन खान, दिव्यांका त्रिपाठी, एकता जैन, परीक्षित साहनी, अनुष्का दांडेकर भी आये। कृतिका गायकवाड़ और निर्देशक मुन्नवर भगत अपनी हिंदी फिल्म "लाखों हैं यहाँ दिलवाले " को प्रमोट करने आये।सुमित पाटिल ने सभी मेहमानो का ट्रॉफी और शॉल से स्वागत किया। इस इवेंट का संचालन किया हाईटेक इवेंट्स के जिग्नेश बूटा ने। सात थार की दही हांड़ी को देखने २०,००० से ज़्यादा लोग जमा हुए।
Sunday, September 6, 2015
खासदार कपिल पाटिल के दही हांड़ी में शामिल हुए फिल्म और टीवी जगत के सितारे
खासदार कपिल पाटिल पिछले दस साल से सोशल इवेंट का आयोजन करते आ रहे हैं. इस साल भिवंडी में भव्य दही हांड़ी का आयोजन किया जिसकी इनाम राशि ३३ लाख रखी। इस इवेंट में सबसे पहले दिपक बलराज विज और किशोरी सहाने आये। बाद में सिंगर्स शबाब साबरी, टीना घई, संचिति सकट और तारिका भाटिया ने लोगों को खूब नचाया। कलाकारों में ज़रीन खान, दिव्यांका त्रिपाठी, एकता जैन, परीक्षित साहनी, अनुष्का दांडेकर भी आये। कृतिका गायकवाड़ और निर्देशक मुन्नवर भगत अपनी हिंदी फिल्म "लाखों हैं यहाँ दिलवाले " को प्रमोट करने आये।सुमित पाटिल ने सभी मेहमानो का ट्रॉफी और शॉल से स्वागत किया। इस इवेंट का संचालन किया हाईटेक इवेंट्स के जिग्नेश बूटा ने। सात थार की दही हांड़ी को देखने २०,००० से ज़्यादा लोग जमा हुए।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
मैदान ने क्यों कोई झंडे नहीं गाड़े समझ नहीं आया जबकि यह बेहतरीन फिल्म है
कल मैने प्राइम विडियो पर प्रसारित निर्देशक अमित रविंद्रनाथ शर्मा और अभिनेता अजय देवगन की फिल्म "मैदान" देखी। अजय देवगन की यह फि...
-
हिंदी फिल्म -- सायना रिलीज़ -- २६ मार्च बैनर -- टी सीरीज फिल्म्स और फ्रंट फुट पिक्चर्स निर्माता -- भूषण कुमार, कृष्ण कुमार , सुजॉय जयराज ...
-
फरहा खान और साजिद खान ने लेखक जीत ज्ञान की दूसरी फनी बुक "द थ्री वाइज मंकीज़" का कवर ट्विटर पर रिलीज़ किया इस उपन्यास का विमोचन स...
No comments:
Post a Comment