Monday, March 3, 2014

रेखा और हेमा मालिनी रविन्द्र जैन ७० वे जन्मदिन पर इस्कॉन ऑडिटोरियम में आये


रविन्द्र जैन पहले संगीतकार हो गए हैं जिन्होंने शायरी की किताब दिल की  नज़र से लिखी और अपने ७०वे जन्मदिन पर रिलीज़ किया। ये पार्टी जुहू के इस्कॉन मंदिर में रखा गया था जहाँ फ़िल्म और संगीत जगत के कई जाने माने लोग आये। कार्यक्रम में रेखा और हेमा मालिनी ख़ास मेहमान थे। इवेंट में रितू जौहरी , शोमा घोष और कविता सेठ ने ग़ज़ल गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया। बाद में रेखा और हेमा मालिनी ने दिल की  नज़र से किताब का विमोचन किया।  बाद में एक बड़ा केक मंगाया गया था जो एक किताब के रूप में बनाया गया। 

अभिजीत, धर्मेश तिवारी, सुरेश वाडकर, अरुण गोविल, शैलेश लोढ़ा, कविता कृष्णमूर्ति, साधना सरगम, धीरज कुमार,

मुन्ना अज़ीज़ और कई लोग आये थे। रेखा ने सभी को बताया की रविन्द्र जैन अगर मेरे सर पे हाथ रख दें तो मैं भी शायर बन जाउंगी। रेखा ने एक शेर भी बोला जिसमे कहाँ मोहब्बत है मोहब्बत है। 

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...