Friday, January 10, 2014

पर किसी में वो राम, कृष्ण क्यों नहीं है - कैलाश खेर

कैलाश खेर जब भी कोई गाना गाते हैं वो श्रोताओं के दिलो दिमाग पर अपना असर छोड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हो रहा है उनके नये गाने है रहम है करम तेरा ऐ खुदा के साथ. फिल्म लक्ष्मी का यह भावपूर्ण गीत श्रोताओं पर असर दिखा रहा है.
हक़ से जीने का हक़ तू कर अदा  इस गाने की लाइनें तो आज के सन्दर्भ में तो बिलकुल ही सटीक बैठती हैं  क्योंकि आज जिस तरह हमारे समाज में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं उनका शोषण हो रहा है.


आम तौर पर  कैलाश खेर के गीत सर्वोच्च शक्ति यानि भगवान को समर्पित होते हैं लेकिन इस बार उन्होंने  कोशिश की है हमारे समाज में फैले पुरुष और महिला के बीच असंतुलन को संतुलित करने की.

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...