Thursday, October 17, 2013

औरा आर्ट शो का उद्घाटन फ़िल्मी सितारों और खास मेहमानों ने किया जहाँगीर आर्ट गैलरी में

दलजीत सिंह ने २००८ में अपने बेटों हरमीत सिंह सेठी और ऋषिराज सिंह सेठी के साथ मिलकर औरा आर्ट डेवलपमेंट की स्थापना की. इन्होने पिछले पांच साल में ३० से ज़्यादा आर्ट शो किये हैं. इस साल ५० से ज़्यादा आर्टिस्ट की पेंटिंग्स और मूर्तियाँ शो में रखी हैं. इस शो में साउथ अफ्रीका के काउंसल जनरल पी आई मेलेफ़ेन, स्विट्ज़रलैंड के काउंसल जनरल वेर्नर इ नेवेर्जेल्ट, अनीता डोंगरे, विक्रमादित्य मोटवाने ,मिस श्रीलंका चांदी परेरा,गायिका मधुश्री ,अनिल धारकर ,अदि जहाँगीर और कई लोग आये थे. इस शो में क्रिशन खन्ना ,सतीश गुजराल,मंजीत बावा ,परमजीत सिंह जैसे बड़े कलाकारों की पेंटिंग भी राखी गयी है. औरा आर्ट शो २१ तारिख तक जहाँगीर आर्ट गैलरी में ११ बजे से शाम ६ बजे तक चलेगा.

No comments:

Post a Comment

मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज़ के धनी अमीन सयानी की यादें

91 साल की उम्र में अमीन सयानी जी का निधन हो गया। उनको हम देश का पहला आर जे भी कह सकते हैं। रेडियो सिलोन में गीतों का कार्यक्रम ब...