.jpg)
हिंदी और मराठी फिल्म में काम करने के बाद मनीषा केलकर अब मराठी रियलिटी शो झुंज मराठमोळी में दिखेंगी। ये शो इ टीवी पर आता है। इस शो में १४ कंटेस्टेंट भाग ले रहे हैं और शो के एंकर श्रेयस तलपडे हैं। एक्शन जानने की वजह से मनीषा शो में काफी आगे तक जा सकतीं हैं। मनीषा जानेमाने फिल्म लेखक राम केलकर की बेटी हैं।
No comments:
Post a Comment